Petrol Price: नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, जल्द देश मे 15 रुपये लीटर बिकेगा पेट्रोल
करनाल :- हरियाणा सरकार प्रदेश की उन्नति और विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. आज हरियाणा में लगभग सभी सुविधाएं मौजूद हैं. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है. उन्होंने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है और अब वह ओर ज्यादा ऊर्जावान बनेगा. किसान गन्ना, गेहूं के साथ Energy क्रॉप भी लगाएं. किसान अब हाइड्रोजन, एथेनॉल और CNG भी बनाएंगे.
सिक्सलेन रिंग रोड के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए कहा कि देश में जल्द ही फ्लैक्स इंजन की गाड़ियां चलाई जाएंगी जो ईथेनॉल से चलती है. इस पर गहनता से विचार किया जाएगा और पेट्रोल का भाव 15 रूपये किया जाएगा. Tuesday को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 1690 करोड़ों रुपए की करनाल ग्रीनफील्ड Six लेन रिंग रोड परियोजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस Program का आयोजन करनाल के घरौंडा खंड के कुटेल गांव में किया गया.
सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा किए गए कार्यों की की प्रशंसा
कार्यक्रम के दौरान CM मनोहर लाल खट्टर और Deputy CM दुष्यंत चौटाला मौजूद रहे. नितिन गडकरी ने कहा कि 35 किलोमीटर लंबा यह रिंग रोड करीब 1700 करोड रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा. यह रोड करनाल के NH- 44 पर शामगढ़ से शुरू होकर बड़ौदा रोड तक बनाया जाएगा. इस रोड के बनने से वाहन चालकों को जाम से निजात मिलेगी. इसके अलावा नितिन गडकरी ने CM मनोहर लाल खट्टर द्वारा किए जा रहे कार्यो को लेकर सराहना की. पानीपत में इंडियन आयल में पराली से 100000 टन बायोएथेनॉल और 150 लाख टन बिटुमिन बनाने का एक उद्योग शुरू किया है. इस उद्योग में जल्द ही हवाई जहाजों के लिए एविएशन Fuel बनाया जाएगा.
जयपुर पहुंचने के लिए नहीं करनी पड़ेगी मशक्कत
इसके अलावा नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस समय हरियाणा की बराबरी अमेरिका के राष्ट्रीय मार्ग के साथ हो रही है. सरकार पूरे देश की सड़कों को बनाने में लगी हुई है. इसके अलावा दिल्ली में भी Ring Road बनाया जा रहा है. इस रिंग रोड के निर्माण के बाद यात्रियों को जयपुर जाने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी, महज कुछ ही घंटों में जयपुर पहुंचा जा सकेगा. दिल्ली से मेरठ जाने में करीब 47 मिनट और दिल्ली से देहरादून के लिए 2 घंटे का समय लगता है. वहीं दिल्ली से हरिद्वार जाने के लिए करीब डेढ़ घंटा लगता है.