नई दिल्लीफाइनेंस

Bank Holidays: जुलाई महीने मे 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्ली :- जून महीना समाप्त होने वाला है और July महीने की शुरूआत होने वाली है. जुलाई महीने की शुरुआत होने से पहले ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जुलाई महीने में होने वाली छुट्टियों की List (Bank Holidays) जारी कर दी है. यदि आप भी जुलाई महीने मे कोई खास कार्य करवाना चाह रहे हैं तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों की List अवश्य चेक कर ले. कहीं ऐसा ना हो आपका Bank से संबंधित खास काम छुट्टियों के चक्कर में अधूरा रह जाएं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bank holiday news

जुलाई में होने वाली छुट्टियों में दूसरे चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल 

जुलाई 2023 में होने वाली छुट्टियों में Sunday सहित दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल है. जुलाई महीने में आधे दिन यानी कि कुल मिलाकर 15 दिन तक Bank बंद रहेंगे. RBI द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार सभी सार्वजनिक अवकाशो के अलावा क्षेत्रीय अवकाश के अवसर पर भी बैंक बंद रहेंगे. जुलाई महीने में होने वाली छुट्टियों की शुरुआत 4 July 2023 को Sunday से होगी. जुलाई महीने में होने वाली कुल छुट्टियों में कुछ क्षेत्रीय छुट्टियां भी शामिल है.

July 2023 में छुट्टियों की लिस्ट 

  • 4 जुलाई: रविवार
  • 5 जुलाई: गुरु गोविंद सिंह जयंती (JK)
  • 6 जुलाई: MHIP दिवस (मिजोरम)
  • 8 जुलाई: दूसरा शनिवार
  • 9 जुलाई: रविवार
  • 11 जुलाई: केर पूजा (त्रिपुरा)
  • 13 जुलाई: भानु जयंती (सिक्किम)
  • 16 जुलाई: रविवार
  • 17 जुलाई: यू तिरोत सिंग डे (मेघालय)
  • 22 जुलाई: चौथा शनिवार
  • 23 जुलाई: रविवार
  • 29 जुलाई: मोहर्रम
  • 30 जुलाई: रविवार
  • 31 जुलाई: शहादत दिवस (हरियाणा और पंजाब)

जल्द निपटा लें अपने महत्वपूर्ण कार्य

आरबीआई द्वारा जारी निर्देशानुसार जुलाई महीने में कुल 15 दिन छुट्टियां रहने वाली हैं. जिसमें से 31 जुलाई को Special हरियाणा और पंजाब शहादत दिवस के अवसर पर छुट्टी रहेगी. इसके अलावा 17 July को यू तिरोत सिंग Day के अवसर पर केवल मेघालय में छुट्टी रहेगी. अगर आपको जुलाई महीने में कोई Important कार्य है तो उसे जून महीने में ही निपटा ले आरबीआई द्वारा जारी Holiday सूची को जांच कर Bank में जाए और अपना बैंक से संबंधित अधूरा कार्य पूरा करवा ले.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button