Longest Day: आज आसमान में होगा ऐसा चमत्कार, एक झटके में गायब हो जाएगी आपकी परछाई, जानें कारण
नई दिल्ली, Longest Day 2023 :- जैसा कि आपको पता है कि 1 साल में 365 दिन होते हैं और 1 दिन में 24 घंटे होते हैं. क्या आपको पता है कि साल में 4 दिन ऐसे भी होते हैं, जिनकी अलग ही खासियत होती है. यह 4 दिन 21 March, 21 June, 23 September और 22 दिसंबर है. यह चारों दिन अन्य दिनों से काफी अलग होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 21 जून साल का सबसे लंबा दिन माना जाता है और इस दिन रात छोटी होती है. इस दिन को पृथ्वी का सबसे लंबा दिन माना जाता है.
परछाई भी छोड़ देती है आज आपका साथ
ऐसा कहा जाता है कि इस दिन उत्तरी गोलार्ध में मौजूद सभी देशों में दिन लंबे और रातें छोटी होती है. आज के दिन दोपहर में एक ऐसा पल भी आता है, जब आपकी परछाई तक आपका साथ छोड़ देती है. सामान्य दिनों में 12 घंटे दिन होता है, वही 21 June को 12 घंटे की बजाय 14 घंटे का दिन होता है. कई साल पहले 1975 से 22 जून को वर्ष का सबसे बड़ा दिन था, लेकिन अबकी बार 21 जून 2023 को साल का सबसे बड़ा दिन है.
आज काफी समय तक धरती पर रहता है सूर्य का प्रकाश
शास्त्रों के अनुसार सामान्य दिनों में दिन और रात बराबर होते हैं, यानि 12 घंटों का दिन होता है और 12 घंटे की रात होती है. वही 21 दिसंबर को रात छोटी और 21 जून तक दिन बड़ा होता है. 21 जून से ही दिन घटने शुरू हो जाते हैं. साल में ऐसे 4 दिन है, जो सामान्य दिनों की तुलना में अलग है. आज 21 जून को सूर्य मध्याम कर्क रेखा के ऊपर होगा. इसका मतलब यह है कि इस दिन सूर्य का प्रकाश धरती पर काफी समय तक रहने वाला है.