Agarbatti Jalane Ke Nuksan: जाने घर में क्यों नहीं जलानी चाहिए अगरबत्ती? हो सकते है ये बड़े नुकसान
ज्योतिष डेस्क :- हिंदू धर्म में पाठ पूजा का बहुत महत्व है. हिन्दू धर्म के लोग अपने घर में अनेक देवी देवताओं की पूजा आराधना करते हैं. देवताओं की Pooja से संबंधित भी कुछ नियम होते हैं. मान्यताओं के अनुसार यदि आप नियमानुसार पूजा करते हैं तो आपको इसका फल जल्द मिलता है. पूजा के लिए अनेक तरह के मंत्र, और तरीके बताए जाते हैं जिनसे आप देवताओं को प्रसन्न कर सकते हैं.
अगरबत्ती जलाने से हो सकती है स्वास्थ संबंधी बीमारियां
आप सभी भी पूजा के दौरान अपने घर में अगरबत्ती (Incense Stick) भी जरूर जलाते होगे. अगरबत्ती के बारे में शास्त्रों में कोई वर्णन नहीं है. अगरबत्ती जलाना हमारी Health के लिए ठीक नहीं है. अगर आप हर दिन पूजा के दौरान अपने घर में अगरबत्ती जलाते हैं तो इसके कारण आपको सांस की तकलीफ हो सकती है. अगरबत्ती को बनाने में जिन Chemicals का Use होता है, वे सेहत के लिए अच्छे नहीं होते हैं. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी बताते हैं कि पूजा के समय आहुति देने या धूप जलाने के बारे में कहा जाता है. धूप अगरबत्ती का अच्छा Option है.
इन कारणों से नहीं जलानी चाहिए अगरबत्ती
- अगरबत्ती बनाने में बांस का इस्तेमाल किया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक बांस को जलाने से वंशहानि होती है. इस कारण अगरबत्ती नहीं जलानी चाहिए.
- बांस का Use विवाह, उपनयन संस्कार या अन्य शुभ मौकों पर मंडप तैयार करने में किया जाता है. एक प्रकार से यह शुभ मौको से संबंधित है. इसलिए भी बांस को जलाना वर्जित माना जाता है.
- सोई किस्मत को जगाने के लिए फेंगशुई में बांस का पौधा लगाने की सलाह दी जाती है. यदि आप बांस को जलाते हैं तो इससे दुर्भाग्य आ सकता है. इस कारण भी भी अगरबत्ती नहीं जलाई जाती.
- कहते है कि बांस जलाने से पितृ दोष लगता है. हिंदू धर्म में अंतिम संस्कार के वक्त बांस का इस्तेमाल होता होता है. बांस पर ही शव यात्रा निकाली जाती है और दाह संस्कार के समय कपाल क्रिया भी बांस के द्वारा ही की जाती है. ऐसे में अगरबत्ती ना जलाने का यह भी एक कारण हो सकता है.