Fact Check: आधार कार्ड पर सरकार दे रही 3 लाख का लोन, आप भी ऐसे करें आवेदन
नई दिल्ली, Fact Check :- केंद्र सरकार की तरफ से समय-समय पर आम नागरिकों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती हैं. इन योजनाओं का लाभ भी आम नागरिकों को मिलता है. इन स्कीमों को जनता तक पहुंचाने के लिए सरकार आज के समय में Social Media के प्लेटफॉर्म्स और विज्ञापनों आदि का सहारा लेती है. जहां इन प्लेटफार्म से आसानी से लोगों तक इन योजनाओं की जानकारी पहुंच जाती है, इसके विपरीत सोशल मीडिया पर कई झूठे दावे वाली Post भी वायरल होती रहती है.
क्या सरकार आधार कार्ड पर दे रही है 3 लाख रूपये का लोन
इसी दिशा में सोशल मीडिया पर एक स्कीम की पोस्ट इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रही है. वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि आधार कार्ड पर केंद्र सरकार 3 लाख रूपये तक का लोन दे रही है. इस पोस्ट में किए गए दावों को जब Center Government की उपलब्ध योजनाओं से मिलाया गया, तो पता चला कि सरकार की तरफ से इस प्रकार की कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही. इन दिनों वायरल हो रहा यह Post झूठा निकला. PIB ने फैक्ट चैक कर बताया कि यह योजना पूरी तरह से बिल्कुल गलत है.
क्या प्रधानमंत्री लोन योजना के तहत हर किसी को आधार कार्ड पर ₹3,00,000 का लोन मिल रहा है❓#PIBFactCheck
▪️ नहीं ‼️
▪️ यह दावा फर्जी है।
▪️ भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नही चलाई जा रही है।
▪️ तथ्यों की सही जाँच किए बिना अपनी आधार संबंधित जानकारी किसी के साथ साझा ना करें। pic.twitter.com/I6KpLBPGVC
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 17, 2023
PIB Fact में झूठा निकला दावा
केंद्र सरकार की तरफ से योजना को लेकर वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि प्रधानमंत्री लोन योजना के तहत हर किसी को आधार कार्ड पर 3 लाख रूपये तक का लोन दिया जा रहा है, जबकि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. Press इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने कहा कि PMO की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. इसके अलावा, पीआईबी ने लोगों से यह भी कहा है कि बिना जांच पड़ताल के ऐसी योजनाओं पर यकीन ना करें और आधार संबंधित कोई भी जानकारी किसी अन्य व्यक्ति से साझा ना करें.