Google Update: OMG ! गूगल बंद करेगा अपनी इस धांसू सर्विस को, सारे काम छोड़ तुरंत ले लें बैकअप
गैजेट :- आज के इस डिजिटलाइजेशन के दौर में लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल साधनों का प्रयोग कर रहे है. सबसे ज्यादा प्रयोग आज के समय गूगल अकाउंट का किया जा रहा है. यूजर्स को आज कुछ भी खोजना हो या फिर किसी विषय में जानकारी हासिल करनी हो तो वह सीधे गूगल की तरफ रुख करता है. सर्च इंजन के रूप में सबसे ज्यादा गूगल का ही प्रयोग किया जा रहा है. इसके अलावा Google अपने यूजर्स को एल्बम आर्काइव फीचर भी उपलब्ध करवाता है.
गूगल हटाएगा यह फीचर
Google के एल्बम आर्काइव फीचर का प्रयोग Users अलग- अलग प्रोडक्ट के कंटेंट को देखने और मैनेज करने के लिए करते हैं. गूगल द्वारा दी जानकारी के अनुसार जल्द ही Google इस फीचर्स को हटाने जा रहा है. यदि आपने भी गूगल फीचर में डाटा सेव कर रखा है तो उसे जल्द Download कर ले वरना 19 जुलाई 2020 के बाद से गूगल एल्बम आर्काइव फीचर हटा दिया जाएगा, जिससे की गूगल एल्बम आर्काइव में Save आपका सारा डाटा Delete हो जाएगा.
ईमेल जारी कर Google ने दी जानकारी
गूगल की तरफ से Users के लिए एक ईमेल जारी किया गया है जिसमें 19 जुलाई 2023 से गूगल एल्बम आर्काइव हटाने की बात कही गई है. यदि आप गूगल एल्बम आर्काइव में Save डाटा को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप यह डाटा ईमेल से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसी के साथ आई ड्राइव, वन ड्राइव, गूगल ड्राइव से भी डाटा को Store किया जा सकता है. पहले ही चेतावनी जारी कर दी है ताकि किसी यूजर्स अपने इंपॉर्टेंट डाटा को पहले ही डाउनलोड कर ले, अन्यथा सारा 19 जुलाई को डिलीट हो जाएगा.
जल्द डाउनलोड कर ले अपना इंपोर्टेंट डाटा
यदि आप भी Google एल्बम आर्काइव में Save डाटा को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यूजर्स अपने एल्बम आर्काइव फीचर के कंटेंट को कई तरह से मैनेज कर सकते हैं. इस फीचर में गूगल ब्लॉगर, हैंग आउट, गूगल फोटो, गूगल अकाउंट आदि शामिल है. जानकारी के लिए बता दे कि एल्बम आर्काइव फीचर में पहले से मौजूद अटैचमेंट को हैंगआउट ट्रांजिशन के तौर पर गूगल चैट से हासिल कर सकते है. अगर आप ईमेल के बाद भी सचेत नहीं होते हैं तो आपका सारा Data डिलीट हो जाएगा और आपके पास पछतावे के सिवा कुछ नहीं रहेगा.