मनोरंजन

Vikramjit Singh: हरियाणा का देसी छोरा अब दिखेगा बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में, 3 महीने में आई 4 बड़ी फ़िल्में

मनोरंजन डेस्क,Vikramjit Singh :- शुरुआती दौर में कड़ी मेहनत करने वाले लोग ही आगे जाकर चमकते सितारे बनते हैं. काफी संघर्ष को पार करने के बाद लोग अपने मुकाम तक पहुंचते है. यदि मन में ठान लिया तो उसे पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही शख्सियत के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने लगातार कड़ा संघर्ष किया और आज एक बेहतरीन मुकाम हासिल किया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Vikramjeet News

किसान परिवार से संबंधित है विक्रमजीत सिंह 

आज हम बात कर रहे हैं विक्रमजीत सिंह विर्क की जो एक किसान परिवार से संबंधित है. करनाल के छोटे से गांव असंध में रहने वाले विक्रमजीत पढ़ने के लिए करनाल शहर गए. Height और Looks अच्छे होने की वजह से दोस्तों ने मॉडलिंग में जाने की सलाह दी. इस प्रकार विक्रम की Journey शुरू हुई. शुरुआती दौर में दिल्ली में इधर उधर जाकर Modeling के बारे में जानकारी ली और उसके बाद सफर आगे बढ़ा तो लक्मे फैशन वीक में 2003 में पहला Break मिला.

 मॉडलिंग से मिली पहचान

उसके बाद कभी Chandigarh तो कभी दिल्ली तो कभी South में तो कभी मुंबई ऐसे ही चलता रहा. मॉडलिंग की दुनिया में पहचान मिल चुकी थी अब विक्रम का सपना टीवी और बड़े पर्दे पर काम करने का था. विक्रमजीत को कई म्यूजिक Album में काम का Offer आया. इसके बाद एक पंजाबी सीरियल जिसका नाम सौदे दिलां दें था, में Lead Role किया. इसके अलावा विक्रम ने महादेव सीरियल और चंद्रमुखी सीरियल में भी काम किया. सफर चलता गया और विक्रम को आशुतोष गोवारिकर की ‘ खेलें हम जी जान से ‘ फिल्म से Bollywood में मौका मिला.

कई तेलुगू फिल्मों में किया काम

इसमें वह एक ब्रिटिश सोल्जर के Negative Role में दिखाई दिए. विक्रमजीत ने तेलुगु में रोशन एंड्रू द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कैसानोवा’ में अभिनेता मोहनलाल के साथ अपना हुनर दिखाया. इस प्रोजेक्ट से उन्होंने साउथ फिल्मों में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने कई तेलुगु Films जैसे ‘रुद्रमादेवी’, ‘शेर’, ‘डिक्टेटर’, ‘पैसा वसूल’, ‘हार्ट अटैक’, और ‘भीमावरम बुलोडु’ में काम किया. इसके बाद उन्होंने ड्राइव फ़िल्म में काम किया जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडीज Lead में थे.

Ammy Virk ने भी की तारीफ 

पिछले 3 महीनों में उनकी 4 फिल्म, जिसमें एक फिल्म साउथ और तीन पॉलीवुड फिल्मे पर्दे पर आई है. अब उनकी नई फिल्म रिलीज हुई है जिसमें उन्होंने एमी विर्क के साथ Screen साझा की है. इस फिल्म का नाम मौड़ हो है. इस फिल्म में एमी विर्क और देव खरौड मुख्य भूमिका में है. एमी विर्क ने Social Media पर अपने साथी अभिनेता विक्रमजीत की फिल्म में चौधरी डॉगर के Character के लिए जमकर तारीफ की. विक्रमजीत ने बताया कि फिलहाल वह एक छोटा सा ब्रेक ले रहे हैं उसके बाद फिर से अपने काम पर लग जाएंगे.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button