नई दिल्ली

Metro Virtual Store: अब मेट्रो स्टेशन से भी खरीद सकेंगे आप रोज मर्रा के सामान, ट्रेन के इंतज़ार में नहीं होगा टाइम वेस्ट

नई दिल्ली :- यदि आप भी दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. कई बार हमें मेट्रो का Wait करने के लिए Stations पर काफी समय तक खड़ा रहना पड़ता है. अब यूजर्स को ट्रेन का इंतजार करते समय मेट्रो स्टेशन पर ही किराने का सामान और अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की सुविधा प्रदान की जाएगी. इसी दिशा में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से Next Month  के Last तक एक वर्चुअल Shopping App लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

delhi metro

मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा

इस ऐप का नाम Momentum 2.0 रखा जाएगा. यह यात्रियों को अलग-अलग प्रोडक्ट आर्डर करने में काफी Help करेगी. इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह प्रोडक्ट उन्हें उनके गंतव्य स्टेशन तक पहुंचने के टाइम में ही मिल जाएंगे. इस ऐप के जरिए यात्री लास्ट मील कनेक्टिविटी के लिए भी Booking करवा पाएंगे. इसके फर्स्ट वर्जन में DMRC के 21 स्टेशनों को कवर किया जाएगा. इस ऐप के जरिए वर्चुअल स्टोर और Smart Locker भी स्थापित किए जा रहे है. यहां पर आप प्रोडक्ट को इकट्ठा किए जाने तक अपने आर्डर रख पाएंगे.

हर स्टोर पर लगाई जाएगी 65 इंच की डिस्प्ले  

अधिकारियों की तरफ से इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि यदि यह सर्विस लोगों को पसंद आती है, तो जल्द ही इसे अन्य स्टेशनों पर भी शुरू कर दिया जाएगा. इस सर्विस से मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा. स्मार्ट Lockers मे 72 लॉकर बनाए जाएंगे और आगे और 24 लॉकर बनाए जा सकते हैं. वही कंप्यूटर के पास मेट्रो स्टेशन पर बने वर्चुअल Store से भी सीधी खरीदारी का Option होगा. हर Store पर 65 इंच की बड़ी स्क्रीन डिस्प्ले लगाई जाएगी जिससे आपको क्या परचेज करने हैं और क्या नहीं, आप यह काफी आसानी से सेलेक्ट कर पाएंगे.

होंगे ये ढेर सारे फीचर्स 

DMRC में कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के प्रधान कार्यकारी अनुज दयाल दे बताया कि कि समग्र प्रदर्शन की वजह से App का क्लोज- लूप का परीक्षण किया जा रहा है. वही स्मार्ट लोकल और वर्चुअल स्टोर की स्थापना का कार्य भी काफी जोरों शोरों से चल रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह App जुलाई महीने के लास्ट तक लांच की जा सकती है. ऐप में अन्य कई सारे फीचर्स भी उपलब्ध होंगे जैसे बाइक, ई- रिक्शा और कैब की बुकिंग आदि.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button