Haryana ITI Admission 2023: हरियाणा में ITI में दाखिले के लिए पहली लिस्ट इस दिन होगी जारी, इस तारीख तक जमा होंगी फीस
चंडीगढ़ :- हरियाणा में कॉलेज में दाखिला (Haryana ITI Admission 2023) लेने की प्रक्रिया चल रही है. अब विभाग की तरफ से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यानि की ITI दाखिले को लेकर भी कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की तरफ से काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. ITI मे Admission लेने वाले विद्यार्थी 25 June तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद 28 June को पहली मेरिट List जारी होंगी.
ITI दाखिले को लेकर शेड्यूल हुआ जारी
जिन भी उम्मीदवारों का पहली मेरिट लिस्ट में नाम आएगा, उन सभी उम्मीदवारों को आईटीआई में जाकर अपने Documents की जांच करवानी होगी. उम्मीदवारों को Fees पेमेंट करने के लिए 2 जुलाई तक का Time दिया जाएगा. इसके विपरीत, राजकीय आईटीआई Jind के प्राचार्य अनिल कुमार गोयल की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि दूसरी काउंसलिंग के लिए खाली सीटों की जानकारी 3 जुलाई को जारी कर दी जाएगी. विभाग की तरफ से 3 व 4 जुलाई को एक बार फिर से पोर्टल को Open किया जाएगा.
इस दिन जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट
जो विद्यार्थी विषय में बदलाव करवाना चाहते हैं वह 4 July तक बदलाव कर सकते हैं. 7 जुलाई को फिर दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. दूसरी मेरिट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों का नाम होगा, उन्हें 11 जुलाई को अपने दस्तावेजों की जांच करवानी होगी. विद्यार्थियों को 12 जुलाई तक फीस का भुगतान करने का समय दिया जाएगा. Department की तरफ से तीसरी काउंसलिंग के लिए 13 जुलाई को खाली सीटों की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी.
28 जुलाई को जारी होगी अंतिम मेरिट लिस्ट
Subjects में बदलाव के लिए 15 जुलाई तक पोर्टल ओपन रहेगा. इसके बाद 18 July को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और 21 जुलाई तक सभी अपने दस्तावेज की जांच करवा सकते हैं. इसी प्रकार चौथी काउंसलिंग के लिए खाली सीटों की जानकारी 24 जुलाई को जारी की जाएगी. विषय में बदलाव के लिए विभाग की तरफ से 24 से लेकर 26 July तक पोर्टल ओपन किया जाएगा. 28 जुलाई को चौथी मेरिट लिस्ट जारी होगी. 3 अगस्त तक विद्यार्थी अपने दस्तावेजों की जांच करवा सकते हैं.