Electricity Rate: अब दिन में सस्ती और रात में महंगी होगी बिजली, केंद्र सरकार ने लागू कर दिया नया नियम
नई दिल्ली :- केंद्र सरकार बिजली की दरों (Electricity Rate) को बदलने वाली है. बिजली दरों (Electricity Rates) को लेकर सरकार नए नियम बनाने जा रही है. बिजली मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को कहा गया कि आने वाले वक़्त में भारत में नए विद्युत नियमों के अनुसार दिन और रात के दौरान की गई बिजली सेवा में बदलाव होगा. आइए आपको इस बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हैं.
इसलिए उठाया मंत्रालय ने यह कदम
नवीकरणीय ऊर्जा के इस्तेमाल को प्रेरित करने के लिए मंत्रालय की तरफ से यह कदम उठाया गया है. यह Rule अप्रैल 2024 से वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए और एक वर्ष बाद कृषि क्षेत्र को छोड़कर ज्यादातर अन्य उपभोक्ताओं के लिए प्रभावी होगा. बिजली मंत्रालय ने बताया कि आगामी दिनों में दिन के दौरान बिजली Rates में 20% तक की कटौती और रात के Busy घंटों के दौरान 20% तक बढ़ोतरी की अनुमति होगी. आशा है कि इस सिस्टम की Help से उस समय ग्रिड पर Demand कम होने की संभावना है जब बिजली की खपत सबसे ज्यादा होती है. विशेषकर उस वक्त जब कई भारतीय परिवार काम के बाद AC का Use करना शुरू कर देते हैं.
सौर ऊर्जा सस्ती इसीलिए दिन के वक्त होगा टैरिफ कम
केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने एक बयान में बताया, ‘चूंकि सौर ऊर्जा सस्ती है, इसलिए दिन के समय बिजली के उपयोग के दौरान टैरिफ कम होगा, इसलिए उपभोक्ता को इससे फायदा पहुंचेगा. शाम या रात (जब सूर्य का प्रकाश उपलब्ध ना हो) के दौरान Thermal और Hydro Power के साथ- साथ गैस आधारित क्षमता का इस्तेमाल किया जाता है. इनके प्रयोग में आने वाली लागत सौर ऊर्जा की अपेक्षा में ज्यादा होती है– यह Tariff में दिखेगी.’