Hydrogen Train: हरियाणा के इस रुट पर फर्राटे भरेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, इस महीने तक होगा प्लांट तैयार
जींद, Hydrogen Train :- देश में कई चीजों में हरियाणा अग्रणी है. कई मामलों में हरियाणा Number One पर बना हुआ है. इसी के साथ हरियाणा के नाम एक और कीर्तिमान स्थापित होने वाला है. आपको बता दें कि देश की पहली हाइड्रोजन संचालित ट्रेन इसी वित्त वर्ष में चलाई जाएगी. इसके लिए Railway के जीएम शोभन चौधरी और DRM डिंपी गर्ग ने वीरवार को रेलवे स्टेशन का दौरा कर निरीक्षण किया.
दिसंबर महीने तक हाइड्रोजन प्लांट हो जाएगा तैयार
इस मौके पर सोनीपत से भाजपा सांसद रमेश कौशिक भी उपस्थित रहे. जीएम शोभन चौधरी ने कहा कि दिसंबर महीने तक Hydrogen प्लांट तैयार हो जाएगा और इसी वित्त वर्ष में इससे रेलगाड़ी संचालित की जाएगी. जीएम ने बताया कि जींद में देश का पहला Plant स्थापित किया जा रहा है. दुनिया के कई देश इस परियोजना पर नजर बनाये हुए है. हालांकि विश्व के कुछ देशों में इस प्रकार के Project चल रहे है मगर जींद के प्लांट पर कई देशों की निगाहेँ है. ज़ब यह प्लांट काम शुरू करेगा, अन्य जगहों पर भी इसका विस्तार किया जाएगा.
120 करोड़ की लागत से पूरी होगी परियोजना
साथ ही विश्व के कई अन्य देश भी इस Technology को अपनाएंगे. हाइड्रोजन से संचालित पहली ट्रेन जींद- सोनीपत के बीच चलाई जाएगी. एकतरफ की दूरी की बात करें तो यह 90 किलोमीटर है और एक ट्रेन इंजन में 360 किलोग्राम हाइड्रोजन भरी जाएगी. इस परियोजना पर करीबन 120 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसी के जरिये ट्रेन का एक चक्कर पूर्ण होगा. यह देश की पहली ऐसी ट्रेन होगी जिससे बिल्कुल भी Pollution नहीं होगा.
पहले चरण में चलेंगी दो रेलगाड़ी
प्लांट के लिए रेलवे जंक्शन पर GRP थाना के पास निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है. इसमें रेलवे ने पूरे परिसर के साथ भवनों की छतों के पानी को भी इकट्ठा करने के लिए Design बनाया है. इसी पानी के माध्यम से हाइड्रोजन तैयार कर रेलगाड़ी संचालित की जाएगी. प्लांट में तीन हजार किलाेग्राम हाइड्रोजन भंडारण का Tank होगा और पहले चरण में इसके जरिए दो ही Train चलेंगी. वहीं अतिरिक्त हाइड्रोजन टैंकर की सहायता से दूसरी जगह भी भेजी जा सकेगी.