हद्द हो गई! डॉक्टर को हिंदू बच्चे का करना था तुतना का ऑपरेशन, कर दिया खतना, मच गया बवाल
बरेली :- डॉक्टर को भगवान का ही रूप समझा जाता है, डॉक्टर मरीजों की जान बचाकर बहुत बड़ा कार्य करता है. यदि किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी लगती है तो वह सीधे Hospital का रुख करता है. बरेली के एक अस्पताल से ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएगे. बरेली के एक हॉस्पिटल में एक परिवार अपने ढाई साल के बच्चे की जीभ के तुतलाने का ऑपरेशन करवाने आए थे, डॉक्टर ने ऐसी लापरवाही बरती की सभी के होश उड़ गए.
बच्चे के तुतना ऑपरेशन की जगह कर दिया खतना ऑपरेशन
मामला बरेली के एक Hospital से आया था. बरेली के एम खान अस्पताल में एक परिवार अपने ढाई साल के बच्चे को लेकर पहुंचा था. परिजन बच्चे की जीभ के तुतलाने का ऑपरेशन करवाने आए थे परंतु डॉक्टर ने बच्चे के तुतलाने के ऑपरेशन की बजाय बच्चे के प्राइवेट पार्ट का ख़तना Operation कर दिया. जब बच्चे के परिजनों को इस बात का पता चला तो उन्होंने Hospital में ही हंगामा मचा दिया. परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने जानबूझकर हिंदू बच्चे का खतना Operation किया है.
जानबूझकर हिंदू से बनाया मुसलमान
थाना बारादरी के संजय नगर के रहने वाले हरिमोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका 2.5 वर्षीय बेटा सम्राट बोल नहीं पाता था. जिस वजह से वह अपने बेटे को इलाज के लिए डेलापीर स्थित डॉ एम खान Hospital में डॉ जावेद खान को दिखाया. तब उन्होंने सम्राट के तुतलाने के ऑपरेशन की बात कही, इसलिए वे अपने बेटे का तुतलाने का ऑपरेशन करवाने के लिए Hospital लाए थे जहां पर डॉक्टर ने उसके तुतलाने के ऑपरेशन की जगह खतना ऑपरेशन कर दिया. उसने कहा कि डॉक्टर ने मेरे बच्चे को जानबूझकर हिंदू से मुसलमान कर दिया.
मामले की कार्यवाही में जुटी पुलिस
डॉ जावेद खान का कहना है कि हरिमोहन यादव अपने बच्चे को लेकर उनके पास आया था और उन्होंने बताया कि बच्चे को पेशाब में तकलीफ है. इस पर डॉक्टर ने बच्चे के इलाज का पूरा प्रोसेस और खर्च परिजनों को बताया था. बच्चे के ऑपरेशन के लिए अगले दिन की तारीख दी गई थी, और परिजनों की सहमति से ही Operation की प्रक्रिया चलाई गई थी. वहीं परिजन आरोप लगा रहे हैं कि डॉक्टर ने न तो उनसे इस बारे में कुछ पूछा और न ही कुछ बताया. उनका कहना है कि डॉक्टर अब समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं और लेन- देन की बात कर रहे हैं. वहीं एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है ढाई वर्षीय बच्चे के प्राइवेट Part के ऑपरेशन से संबंधित मामला सामने आया है जिसके बाद से Police मामले की कार्यवाही में जुटी हुई है.