Delhi AIIMS: अब एम्स में नहीं जा पाएंगे ये वाले व्हीकल, शुरू की जाएगी ई बस सेवा
नई दिल्ली :- Delhi AIIMS में प्रदूषण को रोकने के लिए एक बड़ा फैसला किया गया है. प्रदूषण को लेकर इस नए फैसले का ऐलान किया गया है और जल्द ही यह लागू होने वाला है. प्रशासन की तरफ से निर्णय लिया गया है कि एम्स दिल्ली के मुख्य परिसर में Auto अंदर दाखिल नहीं हो पाएंगे. अस्पताल परिसर में प्रदूषण रोकने के लिए एम्स प्रशासन ने निजी वाहनों और ऑटो चालकों के बिना बात Entry पर रोक लगाने के बारे में घोषणा की है.
प्राइवेट गाड़ियों पर नहीं लगी है रोक
एम्स के गेट नंबर 1 पर ऑटो की एंट्री Ban कर दी गई है. हालांकि, अभी Private गाड़ियों को लेकर कोई नई घोषणा नहीं हुई है. इन गाड़ियों पर अभी कोई बैन नहीं लगाया गया है. अस्पताल परिसर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए ई रिक्शा और ई शटल सेवा प्रयोग में लाई जा रही है. ई शटल सेवा अभी ज्यादा संख्या में उपलब्ध नहीं है, ऐसे में मरीजों को कई बार धूप में खड़े रहकर प्रतीक्षा करनी पड़ती है.
मरीजों की सुविधा के लिए चलाई जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें
एम्स परिसर में प्रदूषण को कम करने के लिए संस्थान नजदीक के Bus Stop जैसे सफदरजंग, आईएनए और एम्स के मेट्रो स्टेशन से मरीजों और उनके परिवार वालों को परिसर में अलग-अलग जगह ले जाने के लिए Electric बसें संचालित करने जा रहा है. एम्स के निदेशक डॉक्टर एम श्रीनिवास की तरफ से कुछ वक़्त पहले इस बारे में घोषणा की गई थी. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इसे शुरू करने को लेकर पूरी तैयारी चल रही है, शीघ्र ही इस सेवा को बहाल किया जाएगा.