Apple Credit Card: मोबाइल, लैपटॉप मार्केट में तहलका मचाने के बाद अब एप्पल भारत में लांच करेगी क्रेडिट कार्ड, मिलेंगे ये तगड़े फायदा
गैजेट :- iphone बनाने वाली कंपनी समय- समय पर ग्राहकों के लिए नए- नए धमाकेदार Offer लाती रहती है. जल्द ही कंपनी एप्पल इंडियन पेमेंट सेक्टर में धमाकेदार Entry मारने वाली है. कंपनी जल्द ही अपना Credit कार्ड लॉन्च कर सकती हैं. इसके लिए कंपनी जोरों शोरों से तैयारियों में लगी हुई है. कंपनी इसके लिए पिछले काफी समय से योजना बना रही थी, जोकि अब जल्द पूरी होने जा रही है. क्रेडिट कार्ड जारी होने से कंपनी को तो फायदा होगा ही साथ में ग्राहकों को भी फायदा मिलेगा.
पिछले काफी समय से कंपनी बना रही थी प्लान
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने एपल का क्रेडिट कार्ड Launch करने के लिए कंपनी ने सभी बैंकों और रेगुलेटर्स से भी बात करने ली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब टीम को एपल स्टोर्स की लॉन्चिंग के लिए April महीने में आए थे तो उन्होंने BSNL के CMD राशिधारक और आरबीआई से मुलाकात की थी. कंपनी पिछले काफी समय से अपने क्रेडिट कार्ड जारी करने की Planning बना रही थी. वहीं अब तो कंपनी ने भी इस पर कार्य करना शुरू कर दिया है.
एपल का बढ़ सकता है कारोबार
अगर एपल भारत में क्रेडिट कार्ड जारी करती है तो इसका नागरिकों को भी काफी फायदा मिलेगा. आइए जानते हैं कंपनी का क्रेडिट Card लॉन्च करने के पीछे कौनसा बड़ा प्लान है. एप्पल स्टोर्स खोलने के बाद से ही एपल का फोकस भारत पर बना हुआ है. क्योंकि भारत में iphone बड़ी संख्या में खरीदे जा रहे हैं. वर्ष 2023 एप्पल का रिवेन्यू भारत में 50% तक बढ़ गया था. वही कंपनी ने इस वर्ष 50000 करोड़ रूपये यानी 6 अरब करोड़ का कारोबार कर लिया. इसके अलावा यदि एपल क्रेडिट कार्ड जारी करता है तो एपल का कारोबार ओर भी बढ़ सकता है.
कार्ड जारी होने पर मिलेंगे यह फायदे
- एप्पल के क्रेडिट कार्ड के लिए कोई एनुअल फीस नहीं ली जाएगी
- जो लोग Apple स्टोर्स और सिलेक्टेड पार्टनर के यहां पेमेंट के लिए एपल कार्ड इस्तेमाल करते हैं उनके लिए कैशबैक 3% तक पहुंच जाता है
- US में एपल कार्ड होल्डर बिना ब्याज के आसानी से किस्तों पर एपल Product खरीद सकते हैं
- जिसको शॉपिंग का शौक है वह एप्पल कार्ड इस्तेमाल करके 1% तक कैशबैक कमा सकते हैं. जो एपल पे से पेमेंट करने पर 2% तक बढ़ जाता है.