Indian Railway: ट्रेन से यात्रा करने वालो को रेलवे ने दी बड़ी राहत, सुन कर ख़ुशी से उछल पड़ोगे आप भी
नई दिल्ली :- अगर आप अक्सर ट्रेन से यात्रा करते हैं. ट्रेन के सफर के लिए आपको टिकट काउंटर पर लंबी लाइन में लगना पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी जनरल टिकट लेकर यात्रा करना चाहते है और अगर आपको जनरल टिकट की Line में लगे बिना ही टिकट मिल जाए तो कैसा रहेगा. अगर आप अभी बिना लाइन में लगे टिकट लेना चाहते हैं तो हम इस खबर में आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप बेहद आसानी से टिकट ले सकते हैं.
मोबाइल पर ही मिल जाएगी टिकट
रेलवे की तरफ से अब एक और सुविधा शुरू की गई है जिसके माध्यम से आपको अपने Mobile पर ही जनरल टिकट मिल जाएगी और आप अपने मोबाइल से ही जनरल टिकट बनाकर ट्रेन में सफर कर सकते है. हर काम अब Digital माध्यम से हो रहा है ऐसे में डिजिटल इंडिया को लेकर Railway की पहल भी जारी है. अब रेलवे का वाणिज्य विभाग मोबाइल एप्लीकेशन यूटीएस से जनरल टिकट बनाने के प्रचार में लगा हुआ है.
नई व्यवस्था के बारे में लोगों को किया जा रहा है जागरूक
जिसके सहयोग से यात्री खुद Unreserved टिकट बना पाएंगे. ऐसा करने के पीछे Management का लक्ष्य है कि टिकट खिड़कियों से भीड़ कम हो. यह सिलसिला शुरू भी हो चुका है. रेलवे की तरफ से की गई इस व्यवस्था के जरिए यात्रियों को आसानी से Ticket हासिल होगी. सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि मोबाइल ऐप के माध्यम से आप जनरल टिकट भी प्राप्त कर सकते हैं. इसको लेकर हमने लोगों को Poster व अन्य माध्यमों से जागरूक भी किया है. उन्होंने बताया कि इसमें आपको एडिशनल चार्ज भी नहीं चुकाना होगा.
Train में बैठकर नहीं बना सकते Ticket
इससे टिकट बनाना बहुत Easy है. उन्होंने बताया कि आप यूटीएस ऐप अपने फ़ोन में डाउनलोड कर जनरल टिकट बना सकते हैं, मगर इसमें आप ट्रेन के अंदर बैठकर टिकट नहीं बना सकते. ज़ब आप ट्रेन से 15 मीटर की दूरी पर खड़े होंगे तभी आप टिकट बना सकते हैं. यह नियम इसलिए बनाया गया है कि ताकि कोई व्यक्ति बिना टिकट के ट्रेन में बैठ जाए और चेकिंग के दौरान कही अचानक टिकट बना ले. यदि आप रेलवे लाइन से 20 किलोमीटर की दूरी पर भी है, तो भी आप अपने मोबाइल से इस ऐप के जरिए अपनी टिकट बना सकते हैं.