YouTube New Update: यूट्यूब पर चैनल चलाने वालों को झटका, नई पॉलिसी के तहत अब ये चैनल होंगे बंद
टेक डेस्क, YouTube Channel Update :- यदि आप भी यूट्यूब चैनल चलाते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दें कि गूगल के स्वामित्व वाले YouTube की तरफ से वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म पर Fans Channel के लिए एक नई Policy की शुरुआत की गई है. यदि अब कोई भी Fan युटुब चैनल चलाता है तो उन्हें अपने चैनल के नाम या हैंडल में इस बारे में जानकारी देनी होगी कि उनका Channel ओरिजिनल क्रिएटर, आर्टिस्ट या एनटीटी का प्रतिनिधित्व नहीं करता. अर्थात हम कह सकते हैं कि उन्हें स्पष्ट रूप से यह बताना होगा कि उनका चैनल एक Fan अकाउंट है.
YouTube की नई पॉलिसी से लगेगा यूट्यूब चैनल होल्डर्स को बड़ा झटका
यदि इसके बाद वह किसी अन्य चैनल के रूप में बाद में इसे प्रस्तुत करते हैं, तो उनके चैनल पर Content को दोबारा डालने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी. साथ ही जानकारी देते हुए यह भी बताया गया कि ऐसे चैनलों को भी अस्वीकार किया जाएगा, जो किसी अन्य चैनल के समान नाम, अवतार या बैनर साझा कर रहे हैं. इस अपडेट की वजह से ऑथेंटिक या रियल Fan अकाउंट को उनके नकल करने वाले कंटेंट और चैनलों से बचाया जाएगा.
ये होंगे नई पॉलिसी के फायदे
कंपनी की तरफ से जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि इस बदलाव से क्रिएटर्स के नामों और समानताओं को गलत कामों में इस्तेमाल होने से रोका जाएगा. दर्शक भी ऐसे चैनलों से गुमराह नहीं होंगे. इसी बीच पिछले सप्ताह ही वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म की तरफ से घोषणा की गई थी कि YouTube पार्टनर प्रोग्राम के लिए पात्रता आवश्यकताओं को भी कम कर सकता है. ऐसा करने से छोटे क्रिएटर्स के लिए कुछ मोनेटाइजेशन मेथड की भी पेशकश की गई है. इनमें मुख्य रूप से पेड़ चैट, टिपिंग, चैनल मेंबरशिप और शॉपिंग फीचर्स शामिल है. बता दे कि फैंस चैनल के लिए यह नई पॉलिसी 21 August 2023 से लागू कर दी जाएगी.