Jio Recharge Plan: जिओ का बेस्ट प्लान, 125 रूपए महीने के रिचार्ज में साल भर अनलिमिटेड कालिंग और डाटा के साथ और भी बहोत कुछ
टेक डेस्क, Jio Recharge Plan :- आजकल हर कोई फ़ोन का इस्तेमाल करता है. फ़ोन में रिचार्ज भी होना चाहिए नहीं तो यह सिर्फ एक खिलोने जैसा है. ऐसे में यदि आप मंथली रिचार्ज के झझंट से बचना चाहते हैं, तो जियो के एनुअल प्लान आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकते है. Jio अपने Users के लिए कई तरह के Plans Launch करती रहती है जो आपके लिए किफायती भी होते है और Beneficial भी. Jio के Annual Plan मंथली, तिमाही और छमाही प्लान के अपेक्षाकृत कम कीमत में आते हैं. अगर एक महीने के अनुसार इनका ख़र्च जाने तो यह मात्र 125 रुपए के लगभग होता है. इसके अलावा एनुअल प्लान में ज्यादा बेनिफट्स भी आते है.
Annual Plan में मिलते है कई फायदे
Annual Plan में आपको हाई स्पीड डेटा, कॉलिंग, और SMS की सुविधाएं मिलती हैं. जियो एनुअल प्लान्स में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, जियो ऐप्स का निशुल्क उपयोग और जियो टू जियो फ़ोन कॉलिंग की सुविधा भी Offer की जाती है. इसके अतिरिक्त जियो ऐप्स जैसे JioTV, JioCinema, JioSaavn, JioNews, JioSecurity का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. जियो की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए लगभग 3 एनुअल प्लान पेश किए जाते हैं. ऐसे में जियो यूजर्स अपने अनुसार अपना Plan Select कर सकते है.
जियो ₹2499 का धांसू Recharge Plan
Jio के इस प्लान में आपको 365 दिनों के लिए Daily 2 GB Data के अनुसार हाई स्पीड डेटा मिलता है. साथ ही Unlimited वॉयस कॉलिंग, अनलिमिटेड SMS Service भी मिलती है. इसके अतिरिक्त इस प्लान में Free जियो ऐप्स और जियो टू जियो फ़ोन कॉलिंग भी आती है.
जियो रिचार्ज ₹2399 प्लान
इस प्लान में Users को 365 दिनों की Validity के साथ हर दिन 2GB डेटा मिलेगा. साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और SMS सुविधा भी दी जाती है. यह प्लान भी जियो ऐप्स का Free इस्तेमाल और जियो टू जियो फ़ोन कॉलिंग का Benefit देता है.
जियो का 1499 रुपए का धमाकेदार प्लान
यह प्लान आपको 365 दिनों के लिए हर दिन 2GB डेटा, असीमित वॉयस कॉलिंग और 3600 SMS Offer करता है. इस प्लान में भी जियो ऐप्स का Free Use कर सकते है और जियो टू जियो फ़ोन कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती है.