Haryana: हरियाणा में हनुमान कथा करेंगे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, ये होगा शेड्यूल
हिसार :- यदि आप भी Social Media का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा कि इन दिनों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री काफी चर्चाओं में बने हुए है. कई बार वह अपनी कथाओं को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, तो कई बार अपने बयानों की वजह से वह चर्चाओं में छाए रहते हैं. बागेश्वर धाम हिसार मंडल सदस्यों की रेड स्क्वेयर Market स्थित होटल में जरूरी बैठक हुई. इस बैठक में मंडल के सदस्यों की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि हिसार मंडल ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को Hisar में कथा का निमंत्रण दिया था, जो धीरेंद्र शास्त्री की तरफ से स्वीकार कर लिया गया है.
बैठक में शामिल हुए बड़े- बड़े नाम
कथा के लिए पुराने गवर्नमेंट कॉलेज मैदान को चुना गया है. बागेश्वर धाम हिसार मंडल ने 4 July को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्म उत्सव पर 11 हनुमान पाठ के आयोजन का फैसला लिया है. इसके लिए मंडल के पदाधिकारियों की जरूरी Meeting भी हुई. इस बैठक में श्याम गोयल, गौरव अरोड़ा, इंदरजीत कुलहरिया, अशोक बंसल, संजय गर्ग, पवन पूनिया, पूर्ण बंसल, राहुल सिंगल, संदीप मित्तल, प्रेम वर्मा, राजेंद्र कुमार जैन, कुलबीर जांगड़ा, सुरभि डार्गन, कमलेश वर्मा ,संतोष खुराना आदि शामिल हुए.
हिसार में हनुमान कथा करेंगे धीरेंद्र शास्त्री
मंडल के सदस्यों की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि November व December के महीने में कथा करवाई जाएगी. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को हिसार में कथा करवाने का निमंत्रण दिया गया था, जिसे अब स्वीकृत कर लिया गया है. कथा स्थल के उपलब्ध जगह पर विचार विमर्श किया जा रहा है. 4 जुलाई को धीरेंद्र शास्त्री के जन्मोत्सव पर सेक्टर 14 स्थित बुधला संत मंदिर में मंगलवार को 11 हनुमान चालीसा पाठ करवाए जाएगे.