Haryana Scheme: सस्ते दामों पर इन लोगों को मकान देगी हरियाणा सरकार, क्या है योजना? यहाँ देखें
फरीदाबाद :- हरियाणा सरकार की तरफ से समय समय पर जनता के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है. सरकार का सीधा सा लक्ष्य आमजन को लाभ पहुंचाना होता है. इसी कड़ी में अब हरियाणा सरकार जरुरतमंद परिवारों को सस्ते फ्लैट देने जा रही है. राज्य सरकार ने इस योजना के लिए एक दिन पहले ही हामी भरी है. अनुमति मिलने के बाद प्रशासन Active हो चुका है.
जिले में होगा सर्वे
इस योजना के जरिये नगर निगम जिले के लगभग 1.78 लाख परिवारों का Survey कराएगा. ऐसा करने से सस्ते फ्लैट की पात्रता तय होने में मदद मिलेगी. सर्वे में सामने आएगा कि किन लोगों के पास घर नहीं है. ऐसे लोगों को घर उपलब्ध करवाया जाएगा. इससे पहले कल्याणपुरी Slum बस्ती के लोगों को फ्लैट देना निर्धारित किया गया था. कल्याणपुरी स्लम में लगभग साढ़े चार सौ झुग्गियां हैं. यहां करीबन चार एकड जमीन है, जहां Flats का निर्माण किया जा सकता है.
जरूरतमंद लोगों को घर देगी सरकार
नगर निगम वास्तुकार बीएस ढिल्लो ने बताया कि जरुरतमंदों को घर देने की योजना पर शीघ्र काम शुरू होगा. अ्भी सर्वे कराया जाएगा, जिसके बाद फिर योजना तैयार होगी. फरीदाबाद में 1.78 लाख परिवार State BPL है, जिनका सर्वे होना है. जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से नीचे है और उनके पास अपना घर नहीं है, ऐसे लोगों को हरियाणा सरकार इस योजना के तहत घर प्रदान करेगी. फिलहाल अभी यह तय नहीं हुआ है कि इन घरों को जिले में कौनसा विभाग तैयार करवाएगा और कहां तैयार करवाएगा. जमीन किस विभाग द्वारा खरीदी जाएगी.
चार मंजिला फ्लैट होंगे तैयार
सर्वे में पात्रता तय होने के बाद जिले में इस योजना को Final Touch दिया जाएगा. इस योजना के तहत चार मंजिल फ्लैट तैयार होंगे. नगर निगम द्वारा लगभग चार साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए एक सर्वे करवाया था, जिसमें कंपनी ने करीब चालीस स्लम बस्तियो को को चिह्नित किया था जहां इन फ्लैट का निर्माण हो सकता है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2022 तक लक्ष्य बनाया गया था कि सभी को घर मिलेगा पर अभी यहाँ लोगों को घर नहीं मिले हैं. पिछले तीन साल में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने लोगों को अवैध बस्तियो से निकाल दिया है.
Builder की तरफ से बनाये जायेंगे फ्लैट्स
ऐसे में खारी समेत अन्य क्षेत्रों से लगभग 15 हजार लोग बेघर हो चुके हैं, जो अब सड़कों के किनारे या अरावली में जहां-तहां रहने को मजबूर है या फिर कुछ लोग किराए पर अन्य स्लम बस्तियों में गुज़ारा कर रहे है. इस योजना में पात्रों को फ्लैट देने के लिए पब्लिक प्राइवेट Partnership के तहत बिल्डर की तरफ से Flat बनाये जायेंगे. पात्रों को फ्लैट वितरित करने के बाद कुछ Commercial Site और फ्लैट बेचकर अपना खर्च भी निकालेगा. केंद्र एवं राज्य सरकार जो Subsidy देगी वो पात्रों के खातों के माध्यम से बिल्डर को मिलेगी.
[email protected] mere paas sarkaar ki taraf se 100gaj ka diya hua ek plot h .lekin mera ek haath kata hua h isliye m apna makaan banane m asmarth hu.please help me