योजनाफाइनेंस

Mahila Samman Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस योजना की मची धूम, शुरू होते ही खुल गए 5 लाख अकाउंट

नई दिल्ली :- वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में एक Special Saving Scheme लॉन्च की जिसका  नाम ”महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट” स्कीम है (Mahila Samman Scheme). कम वक़्त में यह स्कीम काफी Famous हो चुकी है और FD को टक़्कर दे रही है. महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट एक सरकारी स्कीम है, जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए है. इसे लाने का Main कारण इन्वेस्टमेंट और वित्तीय व्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Post Office

योजना की अवधि होगी 2 साल 

Scheme के तहत, 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2025 तक Account खुलवाया जा सकता है. इस स्कीम की अवधि सिर्फ दो साल है. फिलहाल, यह स्कीम 1.59 लाख पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाने के लिए यह काफ़ी हैं कि केवल 2 महीने में इसके 5 लाख अकाउंट खुल चूके है. इस योजना में अकाउंट खुलवाने के लिए आपको फॉर्म-1 भरना होगा. इसमें कम से कम 1000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपये Deposit किए जा सकते हैं, फिर चाहे वो एक अकाउंट से हों या एक से ज्यादा अकाउंट के जरिये हो.

बैंको में भी शुरू हो सकती है योजना 

नाबालिग लड़कियों के नाम से उनके माता- पिता खाता अकाउंट Open कर सकते हैं. दो साल बाद आपको ब्याज के साथ पैसा वापस मिल जाएगा. एक रिपोर्ट की माने तो, 1 अप्रैल 2023 से मई महीने के अंत तक 5 लाख महिलाओं ने इसमें Invest किया है. इससे सरकारी खजाने में 3,666 करोड़ रुपये बढ़े हैं. इसका अर्थ है एक खाते में Average 73 हजार रुपये से अधिक जमा हुए हैं. जून Last तक बैंकों में भी यह स्कीम शुरू हो सकती है. इस स्कीम में निवेश करने पर सालाना 7.5 फीसदी का Fixed Return है.

तिमाही आधार पर ब्याज होता है एडजस्ट 

ब्याज तिमाही आधार पर Adjust होता है. मैच्योरिटी पर रकम निकालने के लिए फॉर्म-2 भरना होगा. आप Maturity Period से पहले भी पैसे निकाल सकते है. खाता खुलवाने के एक साल बाद आंशिक निकासी यानी Partial withdrawal की सुविधा मौजूद है. हालांकि, खाते में जमा कुल रकम का 40 फीसदी ही निकाल सकते है .आमतौर पर ज्यादातर स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स में टैक्स बेनेफिट मिलता है, लेकिन यहाँ कोई राहत नहीं है. हालांकि, TDS कटौती से छूट मिलती है.

देना होगा Tax 

ब्याज से कमाई आपकी Total इनकम में जुड़ेगी और जिस Tax Slab में आप आते हैं उस हिसाब से टैक्स देना होगा. इसका मैच्योरिटी पीरियड 2 साल का है, लेकिन कुछ मामलों में यह पहले भी बंद हो सकती है. जैसे अकाउंट होल्डर की मृत्यु होने पर, अगर Account Holder को कोई जानलेवा बीमारी है तो भी खाता बंद किया जा सकता है.  खाता खोलने के 6 महीने के बाद बिना किसी कारण भी इसे बंद किया जा सकता है, मगर ऐसे में Interest Rate 2 फीसदी कम होकर 5.5 फीसदी हो जाएगी.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button