Petrol Pump Business Idea: खुद का पेट्रोल पंप खोलने का ये है आसान सा प्रोसेस, लाखों में होती है कमाई
Petrol Pump Business Idea :- आजकल हर व्यक्ति नौकरी के साथ अपना बिजनेस भी शुरू करना चाहता है. बिजनेस शुरू करने से पहले आपको उसकी पूरी रिसर्च कर लेनी चाहिए. यदि हम पूरी रिसर्च के साथ अपने बिजनेस की शुरुआत करते हैं, तो हम लंबे समय तक मार्केट में टिक पाते हैं और हमारा Business भी काफी अच्छा चलता है. भारत में पेट्रोल पंप खोलना भी एक मुनाफे का बिजनेस माना जाता है. इस बिजनेस के लिए आपको License की भी आवश्यकता होती है. साथ ही आवेदक को Oil Marketing कंपनी के विज्ञापनों पर भी अपनी नजर बनाए रखनी होती है.
पेट्रोल पंप बिजनेस (Petrol Pump Business Idea) के लिए पात्रता
- 21 साल से ज्यादा और 55 साल से कम उम्र का कोई भी व्यक्ति इस बिजनेस को शुरू कर सकता है.
- इसके लिए जरूरी है कि आप कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास हो.
- आवेदक के पास किसी भी Business या रिटेल आउटलेट या किसी अन्य फील्ड में काम करने का कम से कम 3 साल का एक्सपीरियंस होना जरूरी है.
- आवेदक की कमाई कम से कम 25 लाख रुपए होनी चाहिए और पूरे परिवार की कमाई 50 लाख रूपये से कम नहीं होनी चाहिए, तभी आप इसके लिए पात्र हैं.
- इस बिजनेस को ओपन करने के लिए जरूरी है कि आपका नाम किसी भी Crime रिकॉर्ड में ना हो.
इस प्रकार पेट्रोल पंप खुलवाने के लिए कर सकते हैं आवेदन
- इसके लिए सबसे पहले आपको पेट्रोल पंप डीलर के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.
- यहां पर आपको न्यू डीलरशिप का विज्ञापन दिखाई देगा. अब आपको रजिस्टर नाउ पर क्लिक करना है और अपना अकाउंट क्रिएट करना है.
- इसके बाद आपको न्यू डीलरशिप के विज्ञापन पर क्लिक करना है और यहां अपनी कंपनी का नाम और लोकल स्टेट को Select करना है.
- अब आपको अप्लाई नाउ का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक Screen Open हो जाएगी. जहां पर आपको सारी डिटेल फील करनी है, यहां अपने फोटो और साइन को भी अपलोड कर दें.
- इसके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी. Rural एरिया में 100 रूपये, वही मेट्रोपॉलिटन एरिया में हजार रुपए की पेमेंट करनी होती है.
- यदि आप SC, ST या ओबीसी कैटेगरी में है तब एप्लीकेशन फीस 50 % तक कम हो जाती है.
- आवेदक को जीएसटी के रिजीम में रजिस्टर होना जरूरी है, साथ ही आपका नाम किसी अन्य पेट्रोल पंप में रजिस्टर भी होना चाहिए.
- इसके बाद जब आवेदक के पास लाइसेंस और बाकी डाक्यूमेंट्स आ जाएंगे, तब वह आसानी से अपना बिजनेस शुरू कर पाएंगा.
इतनी जमीन की होती है आवश्यकता
यदि आप ग्रामीण इलाके में पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो आपको सिंगल यूनिट के लिए 800 स्कवायर मीटर और डबल यूनिट के लिए 1200 स्कवायर मीटर जमीन की आवश्यकता होती है. वही अर्बन यानी शहरी इलाकों में Single यूनिट के लिए 500 स्कवायर और 2 यूनिट के लिए 800 स्क्वायर की जमीन की आवश्यकता होती है. इसी प्रकार यदि आप नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो सिंगल यूनिट के लिए आपको 1200 स्कवायर मीटर और दो यूनिट के लिए 2000 स्कवायर मीटर जमीन की जरूरत होती है.