MS Dhoni: फ्लाइट में एयरहोस्टेस हुई धोनी पर फ़िदा, पेश कर दी ये चीज़- वीडियो हुई वायरल
नई दिल्ली, MS धोनी Viral Video :- सोशल मीडिया आज एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जिस पर फोटो और वीडियो डलते ही Viral हो जाती हैं. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर से लेकर क्रिकेट खिलाड़ियों तक की वीडियो डलती रहती है. हाल ही में मशहूर भारतीय क्रिकेट महेंद्र सिंह धोनी की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वैसे तो महेंद्र सिंह धोनी अक्सर सोशल मीडिया पर Active रहते हैं. International क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद धोनी इंडियन प्रीमियर लीग का भी हिस्सा है.
वायरल वीडियो में फ्लाइट में दिख रहे धोनी
क्रिकेट में नाम कमाने वाले और विभिन्न खिताब जीतने वाले महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा है. हाल ही में M.S धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स में कप्तानी में IPL 2023 का खिताब जीता है. आज महेंद्र सिंह धोनी के फैंस हर जगह देखने को मिल जाएंगे. हाल ही में धोनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें धोनी एक फ्लाइट में बैठे हुए दिखाई दे रहे है. जबकि फ्लाइट में एयर होस्टेस धोनी को चॉकलेट Gift करती हुई दिखाई दे रही है.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही वीडियो
Social Media पर तेजी से वायरल हो रही वीडियो में फ्लाइट में बैठे धोनी को एयर होस्टेस चॉकलेट Gift कर रही है. वह ढेर सारी चॉकलेट धोनी के सामने रख देती है. धोनी मुस्कुराते हुए उनमें से केवल एक ही चॉकलेट का पैक उठाते हैं. फैंस के द्वारा उनका यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और Twitter हैंडल पर शेयर किया जा रहा है. ट्विटर पर डलते ही इस वीडियो पर हजारों की संख्या में लाइक और कमेंट आ चुके थे.
The way he winks his eyes 🥺
Also the way she is acting kittenish while having is wife right next to him 🥰What a video @msdhoni 🤩 pic.twitter.com/SkrhQeZnDE
— LEO (@BoyOfMasses) June 25, 2023
आज भी फैंस MS Dhoni को देखने के लिए रहते हैं उत्साहित
आज भी महेंद्र सिंह धोनी को देखकर उनके फैंस उतने ही उत्साहित हो जाते हैं जितने की इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने से पहले होते थे. गौरतलब है कि आखिरी बार धोनी IPL 2023 के दौरान मैदान पर दिखाई दिए थे. वहीं चेन्नई में फाइनल में गुजरात टाइटस को 5 विकेट से हराने पर कप्तानी में खिताब भी हासिल किया था. बारिश होने की वजह से मुकाबला काफी प्रभावित हुआ इसलिए चेन्नई को डकवर्थ लुईस नियम से लक्ष्य दिया गया था. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 214 रन बनाए थे जबकि चेन्नई ने 15 ओवरों में 171 रन बनाकर जीत हासिल करते हुए खिताब अपने नाम किया.