PM Kisan योजना की 14वीं किस्त को लेकर आई बड़ी जानकारी, इस दिन किसानों के खाते में आएगा रूपया
नई दिल्ली :- जैसा कि आप सभी जानते हैं देश के किसान भाइयों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक योजना (PM Kisan Yojana) चलाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से चलाई गई इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है. इस योजना की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 से की गई है जिसके अंतर्गत देश के किसानों को 6 हजारों रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है. लाभार्थियों को यह पैसा 2- 2 हज़ार की तीन किस्तों में भेजा जाता है.
जल्द जारी होगी अगली किस्त
अब तक इस योजना की 13 किस्तें जारी हो चुकी है और अब सबको इसकी अगली किस्त का इंतज़ार है. इसकी पहली किस्त April माह में, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर तक और तीसरी किस्त दिसंबर से लेकर के मार्च के बीच किसानों के खातों में भेजी जाती है. आपको बता दें सरकार की तरफ से 27 फरवरी को 13वीं किस्त जारी की गई थी. इस किस्त के तहत 16000 करोड़ रुपये की राशि किसानों के खातों में भेजी गई थी. देश के करीब 8 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को इस योजना का लाभ मिला है.
कुछ किसानों को नहीं मिला लाभ
कुछ किसान ऐसे भी हैं जिन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा नहीं मिल पा रहा है. ऐसा इसलिए है क़्यूँकि उन्होंने अभी तक ईकेवाईसी नहीं करवाई है. ऐसे में सभी किसान जल्द से जल्द ईकेवाईसी करवा ले ताकि उन्हें 14वीं किस्त मिल सके अन्यथा वह अगली किस्त से भी वंचित रह सकते हैं.
इस प्रकार करें ईकेवाईसी
- E KYC करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद वेबसाइट की Right Corner पर e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके पश्चात आपको आधार नंबर दर्ज करना होगा.
- यह करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, OTP को दर्ज करना होगा.
- इसके बाद ‘Submit’ के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपकी e-KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
July महीने में आ सकती है अगली किस्त
जैसा कि आप सभी जानते हैं खबरें आ रही थी कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जून महीने में भेजी जा सकती है. अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया था लेकिन माना जा रहा था कि जून महीने में किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी. जैसा कि आप सभी जानते हैं पीएम नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा पर है, हो सकता है कि इसी वजह से किस्त में देरी हो रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जुलाई महीने में योजना की अगली किस्त जारी हो सकती है.