मनोरंजन

Khatron Ke Khiladi 13 विनर के नाम से उठा पर्दा? धमाकेदार अपडेट जान खिल उठे फैंस के चेहरे

मनोरंजन डेस्क, Khatron Ke Khiladi 13 :- टीवी के कलर्स चैनल पर आने वाला शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi 13) का 13 वाँ Season चल रहा है. इस Show में खिलाड़ियों को खतरे से भरे स्टंट करते देखा जाता है. इस शो को रोहित शेट्टी Host करते हैं. बहरहाल यह शो अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है. शो के दर्शकों में फाइनलिस्ट खिलाड़ियों को लेकर Excitement बनी हुई है. ऐसे में इससे जुडी एक बड़ी Update सामने आ रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khatron Ke Khiladi rohit shetty

कौन है Show का पहला फाइनलिस्ट 

शो के पहले फाइनलिस्ट का नाम सामने आ रहा है. आ रही खबरों के मुताबिक शिव ठाकरे खतरों के खिलाड़ी शो के पहले फाइनलिस्ट होंगे. अभी तक यह खबर पक्की नहीं है लेकिन शिव ने शो में कई प्रकार के खतरनाक स्टंट किए हैं. शो की Shooting लगभग पूरी हो चुकी है. शूटिंग के बाद इस शो को Telecast किया जाएगा. खबरों के अनुसार July महीने में Makers द्वारा इसे टीवी पर टेलीकास्ट किया जा सकता है.

ये खिलाडी इस बार Show का हिस्सा 

खतरों के खिलाड़ी शो में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो, इस शो के 13वें सीजन में अर्चना गौतम, शीजान खान, रोहित रॉय, अंजलि आनंद, अंजुम फेक, डेजी शाह, सौंदस मौफकीर, ऐश्वर्या शर्मा और अर्जित तनेजा जैसे स्टार्स शामिल हुए हैं. शिव ठाकरे Big Boss का भी हिस्सा रह चुके हैं. Final में उन्हें एमसी स्टैंन ने हराया था. हालांकि शिव मराठी बिग बॉस जीत चुके हैं.

Social Media पर भी काफ़ी Active

बिग बॉस में भी शिव काफ़ी दमदार दिख रहे थे. शिव ठाकरे Social Media पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वह समय समय पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद उनकी Fan Following में और भी इज़ाफ़ा हुआ है. ऐसे में देखना होगा कि अगर शिव Final में जगह बना पाते है तो क्या वो इस Show के Winner बनेगें या नहीं.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button