Khatron Ke Khiladi 13 विनर के नाम से उठा पर्दा? धमाकेदार अपडेट जान खिल उठे फैंस के चेहरे
मनोरंजन डेस्क, Khatron Ke Khiladi 13 :- टीवी के कलर्स चैनल पर आने वाला शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi 13) का 13 वाँ Season चल रहा है. इस Show में खिलाड़ियों को खतरे से भरे स्टंट करते देखा जाता है. इस शो को रोहित शेट्टी Host करते हैं. बहरहाल यह शो अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है. शो के दर्शकों में फाइनलिस्ट खिलाड़ियों को लेकर Excitement बनी हुई है. ऐसे में इससे जुडी एक बड़ी Update सामने आ रही है.
कौन है Show का पहला फाइनलिस्ट
शो के पहले फाइनलिस्ट का नाम सामने आ रहा है. आ रही खबरों के मुताबिक शिव ठाकरे खतरों के खिलाड़ी शो के पहले फाइनलिस्ट होंगे. अभी तक यह खबर पक्की नहीं है लेकिन शिव ने शो में कई प्रकार के खतरनाक स्टंट किए हैं. शो की Shooting लगभग पूरी हो चुकी है. शूटिंग के बाद इस शो को Telecast किया जाएगा. खबरों के अनुसार July महीने में Makers द्वारा इसे टीवी पर टेलीकास्ट किया जा सकता है.
ये खिलाडी इस बार Show का हिस्सा
खतरों के खिलाड़ी शो में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो, इस शो के 13वें सीजन में अर्चना गौतम, शीजान खान, रोहित रॉय, अंजलि आनंद, अंजुम फेक, डेजी शाह, सौंदस मौफकीर, ऐश्वर्या शर्मा और अर्जित तनेजा जैसे स्टार्स शामिल हुए हैं. शिव ठाकरे Big Boss का भी हिस्सा रह चुके हैं. Final में उन्हें एमसी स्टैंन ने हराया था. हालांकि शिव मराठी बिग बॉस जीत चुके हैं.
Social Media पर भी काफ़ी Active
बिग बॉस में भी शिव काफ़ी दमदार दिख रहे थे. शिव ठाकरे Social Media पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वह समय समय पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद उनकी Fan Following में और भी इज़ाफ़ा हुआ है. ऐसे में देखना होगा कि अगर शिव Final में जगह बना पाते है तो क्या वो इस Show के Winner बनेगें या नहीं.