सरपंच का चुनाव जीता तो हेलीकॉप्टर से लाउंगा बारात, दूल्हे ने निभाया दुल्हन से किया वादा
गोहाना :- आजकल हरियाणा में शादी में अनोखे तरीके अपनाए जाते हैं. हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए नई-नई चीजें आजमाता है. हरियाणा में कई जगह आपने देखा होगा कि दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाया जाता है ,लेकिन अब पांच बारातियों को लेने के लिए गोहाना के आंवली में हेलीकॉप्टर आया. एक व्यक्ति की तरफ से अपने दोस्तों और पत्नी को किया गया वादा पूरा किया गया.
सरपंच के चुनाव में हासिल की जीत
आपको बता दें कि जिले के गांव रिठाल के रहने मोहित ने पिछले साल नवंबर में हुए सरपंच का चुनाव में जीत हासिल की थी. उसने वादा किया था कि सरपंच बनने के बाद आंवली में हेलीकाप्टर में बारातियों को लेने जाएगा. इस दौरान भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. वहीं सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने लोगों को व्यवस्थित किया.
हेलीकॉप्टर देखकर ग्रामीण बहुत खुश
वहीं हेलीकॉप्टर में सरपंच की शादी में बारात में जाने वाले उसके साथियों ने बताया कि उसने हमसे वादा किया था कि हम लोगों को हेलीकॉप्टर में लेके जाएंगे और उसने अपने द्वारा किया गया वादा भी पूरा किया है. गांव की महिलाओं का कहना है कि उन्होंने कभी भी पास से हेलीकॉप्टर नहीं देखा था लेकिन आज उनका यह सपना भी पूरा हो गया.