Fact Check: अब हरियाणा में “कुछ घंटो में ही भरना होगा बिजली बिल नहीं तो कटेगा कनेक्शन”, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने की ये अपील
चंडीगढ़, Fact Check :- आजकल ऑनलाइन ठगी काफी बढ़ गई है. पिछले काफी दिनों से ऑनलाइन ठगी की शिकायतें सामने आ रही है. इसी संबंध में सभी बिजली उपभोक्ताओं से भी अपील की गई है कि वे साइबर ठगों से सतर्क रहें. बता दें कि साइबर ठग उपभोक्ताओं के पास मैसेज भेज रहे हैं कि जल्द से जल्द बिजली का बिल भर दे नहीं, तो उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. सच्चाई तो यह है कि Electricity Department की तरफ से इस प्रकार के कोई भी मैसेज उपभोक्ताओं को नहीं भेजे जा रहे.
बिजली उपभोक्ता हो रहे हैं ठगी का शिकार
प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वह इस प्रकार के लोगों से सावधान रहें, क्योंकि आजकल फेक मैसेज के जरिए उपभोक्ताओं के साथ साइबर फ्रॉड की काफी शिकायतें मिल रही है. बिजली उपभोक्ताओं के पास आने वाले मैसेज बिजली बिल जमा करें, नहीं तो आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. इस प्रकार के Fake मैसेज से भी काफी सावधान रहें. बिजली विभाग की तरफ से इस प्रकार के कोई भी मैसेज उपभोक्ताओं को नहीं भेजे जा रहे हैं.
सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वे साइबर ठगों से सतर्क रहें#Haryana #DIPRHaryana #FactCheck #DIPRHaryanaFactCheck #FactCheckDIPR pic.twitter.com/hhYEd619jI
— Fact Check Haryana (@FactCheckDIPR) June 27, 2023
इस नंबर पर दर्ज करें अपनी शिकायत
जैसे ही आप इस मैसेज में दिए गए Link पर क्लिक करते हैं, तो आप साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं. यदि फिर भी किसी कारण की वजह से अब साइबर ठगी या धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं, तो सबसे पहले आपको साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करके अपनी शिकायत साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल पर दर्ज करनी है.