गैजेट

Nokia New Mobile Phone: 7 हजार से भी कम कीमत पर नोकिया ने चुपके से लांच किया ये धांसू फ़ोन, 6GB RAM के साथ मिल रहे हैं ये फाडू फीचर्स 

टेक डेस्क :- मार्च महीने में Nokia की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए एक किफायती Mobile Phone भारतीय मार्केट में पेश किया गया है. इस फ़ोन का नाम Nokia C12 Pro है और यह तीन कलर वेरिएंट में बिक्री के लिए मौजूद था वहीं अब कंपनी की तरफ से इस सस्ते स्मार्टफोन (Nokia New Mobile Phone) को नए पर्पल कलर में भी Launch किया है. ऐसे में अगर आप भी नया फ़ोन लेने का Plan कर रहे है तो आज हम आपके लिए एक ऐसे किफायती फोन के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जिसमें आपको कम कीमत पर काफी अच्छी सुविधाएं मिलेंगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Nokia

Summer Special Offer में मिल रही छूट 

Nokia C12 Pro अभी तक लाइट मिंट, चारकोल और डार्क सियान Colour में बेचा जाता था मगर लेकिन इसे पर्पल रंग में भी पेश किया गया है. यह फोन तीन रैम वेरिएंट में बिक रहा है, जिसमें 2 जीबी रैम, 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम उपलब्ध है. इन Variants की कीमत क्रमश: 6,999 रुपये और 7,499 रुपये है. समर स्पेशल ऑफर में फोन पर 150 रुपये का Extra Discount भी दिया जा रहा है. Nokia C12 Pro को 20:9 Aspect Ratio पर Launch किया गया है जो 720 X 1520 Pixel रेजोल्यूशन के साथ 6.3 इंच एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है.

4000 mAh की Battery

स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए ग्लास भी इस मॉडल में दिया जा रहा है. Nokia C12 प्रोग्राम, Android 12 ‘Go’ एडिशन पर लॉन्च हुआ है, जिसमें 1.6 GHz क्लॉक स्पीड वाला Unisoc 9863A1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर आता है. Nokia C12 Pro में फोटोग्राफी के लिए सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर है और सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का लेंस मौजूद है. पावर बैकअप की बात करें तों इस फोन 4,000 एमएएच की बैटरी आती है, जो 10W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर Work करता है.

मिलते है अन्य कई बेहतरीन फीचर्स 

यह एक Removable बैटरी है जिसे निकाला भी जा सकता है. एंड्रॉइड गो होने की वजह से इस फोन में आप चाहें तो गूगल गो ऐप्स Download और Install कर सकते है. आप कम रैम और Storage में भी आसानी से Process कर सकते हैं. ये ऐप्स कम स्टोरेज में आजाते हैं और बैटरी और इंटरनेट डेटा भी कम Consume करते है. अन्य Features की बात करें तों इस नोकिया फोन में 3.5mm जैक, वायरलेस एफएम रेडियो, फेस अनलॉक, माइक्रोयूएसबी, ब्लूटूथ 5.2 और वाईफाई जैसे फीचर्स मौजूद है.

 

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button