Vastu Tips: मेन दरवाजे से तुरंत हटा दे यह 4 चीजें, वरना कब्रिस्तान वाली फीलिंग देगा आपका घर
नई दिल्ली, Vastu Tips :- हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र को विशेष महत्व दिया जाता है. जब भी हम मकान का निर्माण करते हैं, तो Vastu शास्त्र का विशेष रूप से ख्याल रखा जाता है. आप यकीन नहीं करोगे कि वास्तु शास्त्र के अनुसार बनाया गया घर हमेशा खुशियों से भरा रहता है. वहीं अगर घर वास्तु शास्त्र के अनुसार ना बनाया जाए तो आप पर पूरी जिंदगी विपत्तियों की बारिश होती रहेगी. यदि आप वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर का Main Gate बनाते हैं तो माता लक्ष्मी आप पर सदा प्रसन्न रहेगी. आइए घर के मेन दरवाजे से जुड़े कुछ ऐसे Tips जानते हैं जो आपके जीवन को खुशियों से भर देंगे.
कूड़ा और जूते चप्पल से संबंधित टिप्स
कूड़ा कचरा हर किसी के घर में होता है यदि कूड़े को सही जगह रखा जाए तो आपकी शांति कभी भी भंग नहीं होगी. अक्सर देखने को मिलता है कि लोग अपने घरों के बाहर कूड़े का ढ़ेर लगा देते हैं. वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर के बाहर कूड़ा इकट्ठा करना आपकी Life को अंधकारमय बना सकता है और घर कब्रिस्तान की तरह नजर आने लगता है. इसलिए घर के बाहर कूड़ा इकट्ठा करके रखने से बचना चाहिए. इसके अलावा कभी भी जूते चप्पल जगह- जगह बिखरकर नहीं रखने चाहिए, बिखरे हुए जूते चप्पल आपकी जिंदगी को भी बिखेर देते, इसलिए जूते चप्पलों को हमेशा एक साथ सही ढंग से रखें उन्हें बिखेर कर ना रखें.
कभी न लगाएं मनी प्लांट
मनी प्लांट का पौधा अक्सर घरों में देखने को मिल जाता है. मनी Plant को पैसे और सुख समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है. यदि मनी प्लांट वास्तु शास्त्र के हिसाब से रखा जाए तो आपके घर में हमेशा माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है और पैसे की कमी भी नहीं होगी. वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी मनी Plant को घर के मुख्य दरवाजे पर नहीं लगाना चाहिए. मनी प्लांट को मुख्य दरवाजे पर लगाने से घर में बरकत होनी बंद हो जाती है, और देखते ही देखते भाग्य का साथ मिलना भी बंद हो जाता है.
झाड़ू को न रखें मेन गेट के पास
प्रत्येक घर में सुबह की शुरुआत के साथ ही झाड़ू के साथ घर की साफ सफाई का कार्य किया जाता है. घर में साफ सफाई रखने से सेहत दुरुस्त रहती है, घर में बीमारियों का प्रवेश नहीं होता. झाड़ू को दीपावली के समय खरीदना काफी शुभ माना जाता है. दीपावली पर झाड़ू खरीदने से मां लक्ष्मी हमेशा आपके घर में विराजमान रहती है. अक्सर देखा जाता है कि लोग घर की साफ सफाई करने के बाद झाड़ू को Main गेट के पास ही रख देते हैं जोकि बेहद अशुभ माना जाता है. इसलिए झाड़ू को किसी ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां पर आते जाते समय झाड़ू पर किसी के पांव ना लगे.