Haryana News: हरियाणा में नूडल्स खाने से बच्चों की मौत, आप भी बच्चों को नूडल्स खिलाने से पहले जान लें ये खबर
सोनीपत :- हरियाणा के सोनीपत जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जिले के एक परिवार में एक साथ तीन बच्चों की तबीयत एकदम से बिगड़ गई. तबीयत नासाज होने के बाद बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान दो बच्चों की सांसे थम गई. आइये आपको इस खबर के बारे में पूरी जानकारी देते है.
नूडल्स खाने से बिगड़ी तबीयत
कहा जा रहा है कि सोनीपत में एक परिवार के तीन बच्चों ने नूडल्स खाई थी और इन्ही के कारण उनकी तबियत खराब हो गई. शहर के रामनगर इलाके में भूपेंद्र के परिवार में नूडल्स खाने के बाद तीन बच्चें और उनकी मां पूजा की हालत बिगड गई. तीनों बच्चों में 8 वर्षीय हेमा 6 वर्षीय तरुण और गोलू शामिल है.
इलाज के दौरान 2 बच्चों ने तोड़ा दम
आनन फानन में इन्हें Hospital ले जाया गया, परन्तु इलाज के दौरान 8 वर्षीय हेमा और 6 वर्षीय तरुण ने दम तोड़ दिया, जबकि पूजा और तीसरा बच्चा गोलू अभी अस्पताल में भर्ती है और उनका इलाज किया जा रहा है. जैसे ही पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी मिली पुलिस अधिकारियों ने Food Inspector को इस बारे में सूचित किया. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है जल्द ही सच्चाई सामने आएगी.
आपको भी रहना चाहिए सावधान
हो सकता है कि नूडल्स खाने के बाद Food Poisoning के कारण ही बच्चों की तबीयत बिगड़ी हो. ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे को नूडल्स खिलाते हैं तो इस बारे में थोड़ा सावधान रहें. आपको इस तरफ ध्यान देना होगा कि कहीं बच्चों की जिद्द उनकी जिंदगी को ही खतरे में ना डाल दे. ऐसे में अच्छे Brand व Date इत्यादि चेक करने के बाद ही अपने बच्चों को नूडल्स खिलाएं.