नई दिल्ली, PM Kisan Yojana :- आज की यह खबर देश के करोड़ों किसानों के लिए बेहद अहम होने वाली है. बता दें कि पिछले काफी समय से किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14 वी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इसको लेकर अपडेट सामने आई है कि इस योजना की 14 वी किस्त July के पहले हफ्ते में ट्रांसफर की जा सकती है. हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से इसके लिए किसी भी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. वहीं दूसरी तरफ सरकार की तरफ से इस योजना के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है.
अब E- KYC करवाना हुआ बेहद आसान
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को इस बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है. प्रधानमंत्री किसान योजना के पोर्टल पर एक नई सुविधा शुरू की गई है. जैसा कि आपको पता है कि किसानों को यदि इस योजना का लाभ लेना है, तो जरूरी है कि उन्हें ईकेवाईसी करवानी होगी. अब पोर्टल पर फेस ऑथेंटिकेशन की सुविधा भी शुरू कर दी गई है. जिससे किसान काफी आसानी से e-kyc की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं.
अब चेहरे से ही हो जाएगी ई- केवाईसी
इस सुविधा के शुरू होने के बाद पंजीकृत किसान वन टाइम पासवर्ड या फिंगरप्रिंट के बजाय अब केवल चेहरे से ही e-kyc करवा पाएंगे. अब पीएम सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए ई- केवाईसी करवाना काफी आसान हो गया है. अभी तक किसानों को ईकेवाईसी करवाने के लिए सीएससी सेंटर पर जाना होता था, जबकि यदि वह ऑनलाइन ई- केवाईसी करवाना चाहते थे तो उन्हें पीएम किसान पोर्टल पर अनेक जानकारी उपलब्ध करवानी पड़ती थी.
इस प्रकार पता करें रजिस्ट्रेशन नंबर
- यदि आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जानना चाहते हैं, तो आपको know your registration number के लिंक पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा.
- अब आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर और आधार संबंधित डिटेल डालनी है.
- अब कैप्चा कोड डालकर एंटर करें, इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा.