Success Story: किसान के बेटे ने मेहनत कर किया कमाल, लोगों की बोलती बंद कर खड़ी कर दी 200 करोड़ की कंपनी
झज्जर, Success Story :- अक्सर देखने को मिलता है कि इंसान संघर्षो के बाद ही कामयाबी की सीढ़ियों पर चढ़ पाता है. बिना संघर्ष के मनुष्य को कभी कुछ हासिल नहीं हो पाता. मनुष्य के जीवन में उतार- चढ़ाव लगे रहते हैं. यह जरूरी नहीं है कि आज मनुष्य का जीवन मुसीबतों से घिरा हुआ है तो आने वाले समय में भी ऐसा ही रहेगा. जिंदगी जीने का मजा तो तब ही है जब Life में उतार- चढ़ाव आते हैं. बिना संघर्षो के जिंदगी नीरस हो जाएगी. जुनून से जिंदगी जीने वाले ही संघर्षो को पार करते हुए कामयाबी हासिल करते हैं. आज हम आपको एक ऐसे कामयाब इंसान के बारे में बताएंगे जो खेती किसानी से जुड़े परिवार में पैदा हुआ और आज वह एक बड़ा उद्योगपति है.
मेहनत से पैसे कमाकर लगाई फैक्ट्री
बहादुरगढ़ जिले के रहने वाले सुभाष जग्गा खेती- बाड़ी से जुड़े परिवार में पैदा हुए थे. सुभाष जग्गा के पिता की मृत्यु के बाद से ही उनके कंधों पर घर का सारा बोझ आ गया था. सुभाष जग्गा ने आज अपनी मेहनत के बल पर 200 करोड़ वार्षिक टर्नओवर करने वाली बड़ी Company खड़ी कर दी है. सुभाष जग्गा हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले हैं. सुभाष जग्गा ने वर्ष 1997 में शू ट्रेंडिंग के जरिए जूता व्यवसाय शुरू किया था. पहले इन्होंने स्वयं पैसे कमाए और फिर दिल्ली में छोटी सी एक Factory लगाई. इसके बाद उन्होंने बहादुरगढ़ में टुडे फुटवियर के नाम से फैक्ट्री लगाई.
दिल्ली में शुरू किया जूते चप्पल बनाने का कार्य
बचपन में ही सुभाष जग्गा के पिता का स्वर्गवास हो गया था. जिसके बाद उसके मामा ने उनकी पढ़ने लिखने में मदद की. Study पूरी होने के बाद इन्होंने कड़ी मेहनत करके पैसे कमाए और फिर दिल्ली में ही जूते चप्पल बनाने का कार्य शुरु कर दिया. सुभाष ने अपनी पहली फैक्ट्री वर्ष 2003 में बहादुरगढ़ में स्थापित की थी. उस समय बहादुरगढ़ में करीब 10 फैक्ट्रियां थी. उन्होंने सभी 10 फैक्ट्रियों का एक संगठन बनाकर बहादुरगढ़ में ही फुटवियर कलस्टर की स्थापना की. बहादुरगढ़ अब देशभर में 60 प्रतिशत नॉन लेदर शूज की आपूर्ति करता है. यहां पर अब 1000 से ज्यादा जूता फैक्ट्रियां स्थापित हो चुकी है.
क्वालिटी के साथ नहीं करते समझौता
यह फुटवियर क्लस्टर लगने के बाद हरियाणा एशिया का सबसे बड़ा जूता उत्पादक राज्य बन जाएगा. सुभाष ने बताया कि उन्होंने कभी भी Quality के साथ कोई समझौता नहीं किया. बेहतर क्वालिटी होने के कारण अधिक से अधिक लोग जूते खरीदने के लिए यहां पर पहुंचते हैं. सुभाष जग्गा फुटवियर एसोसिएशन ऑफ बहादुरगढ़ और चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान भी है.