नई दिल्ली

Delhi News: दिल्ली मे यहा बन रहा है एशिया का सबसे बड़ा पार्क, घूमने में लगेगा पूरा एक दिन

नई दिल्ली :- केंद्र सरकार देश को विकासशील बनाने के लिए समय- समय पर नए नए Project पर कार्य कर रही है. जहां एक तरफ सोनीपत में एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी स्थापित की जा रही है वहीं अब केंद्र सरकार द्वारा एशिया का पहला सबसे बड़ा Eco पार्क दिल्ली के बदरपुर इलाके में स्थापित किया जा रहा है. इस पार्क में बड़ी संख्या में पेड़ पौधे लगाए जाएंगे जोकि ऑक्सीजन का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण कारक है. इससे दिल्ली की आबोहवा में तो सुधार होगा ही साथ में राष्ट्रीय राजधानी का बड़ा पिकनिक स्पॉट भी बनेगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

park

बदरपुर में स्थापित किया जा रहा भारत का सबसे बड़ा इको पार्क  

दिल्ली से बदरपुर इलाके में स्थापित किया जा रहा यह इको पार्क 885 एकड़ जमीन पर स्थापित किया जाएगा. इस Eco- Park को तैयार करने में करीब 450 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इस इको पार्क को पिकनिक स्पॉट के रूप में भी विकसित किया जाएगा. यहां पर Boating के लिए जलाशय, बैठने के लिए पेड़ पौधे और घास लगाया जाएगा. साथ ही इसमें बच्चों के खेलने के लिए म्यूजियम, Kids Zone, जोगिंग ट्रैक, फव्वारे आदि लगाए जाएंगे. यह Park प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग जैसा होगा.

दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा पार्क 

उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर 2023 तक यह इको पार्क बनकर तैयार हो जाएगा. इस Eco- Park का निर्माण बदरपुर थर्मल पावर स्टेशन की जमीन पर किया जाएगा. थर्मल पावर के इस खाली पड़े स्थान पर पावर स्टेशन से निकलने वाला कचरा डाला जाता है. नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन द्वारा इस इको पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है. न्यू टाउन कोलकाता पार्क 480 एकड़ में फैला हुआ है, तथा इस Park के चारों ओर 104 एकड़ में जलाश्य का निर्माण किया गया है. यह Park भारत का अब तक का सबसे बड़ा पार्क है. वही बदरपुर में स्थापित किया जा रहा Park 885 एकड़ एरिया में बनाया जाएगा.

इको पार्क को जोड़ा जाएगा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से

बदरपुर में तैयार हो रहा Eco- Park में पर्यावरण संरक्षण के लिए 3500 वृक्ष ट्रांसप्लांट किए जा रहे हैं जोकि सेंट्रल विस्टा परियोजना से प्रभावित हुए करीब 3500 पेड़ों को यहां ट्रांसप्लांट किया जाएगा. इसके अलावा यहां पर 76000 पेड़ लगाए जाएंगे. इस Park में 50 एकड़ एरिया में 4 जलाश्य भी तैयार किए जाएंगे. जिसमें नौकाएं चलाई जाएंगी. इसके अलावा इसमें व्यायामशाला, हर्बल गार्डन, योग केंद्र और चिड़ियाघर भी विकसित किया जाएगा. बदरपुर इको पार्क को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button