Faridabad News: फरीदाबाद जिले को अब लगेंगे चार चाँद, 1.81 करोड़ रुपये से होगा छह सड़कों का सौंदर्यीकरण
फरीदाबाद :- हरियाणा में बारिश का मौसम शुरु हो चुका है. इसी के साथ ही शहर के लगभग एक दर्जन मास्टर रोड के सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू होगा. फैसला लिया गया है कि जल्द सभी Master Road के दोनों ओर सौंदर्यीकरण का काम शीघ्र शुरू होगा. 6 सड़कों पर हरियाली बढ़ाने के लिए 1.81 करोड़ रुपये ख़र्च किये जायेंगे. फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) जल्द ही सभी Formalities को पूरा कर लेगा.
सड़क के दोनों ओर किया जाएगा पौधारोपण
सड़क के दोनों ओर पेड़ पौधे लगाए जाएंगे, इसके साथ ही सड़कों पर हरित पट्टी बनाई जाएगी. एफएमडीए ने नई बनी सड़क के दोनों तरफ पौधरोपण और सड़क पर हरित पट्टी लगाने के लिए Strategy तैयार कर ली है. YMCA चौक से बाईपास तक लगभग 54 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी,जबकि मास्टर रोड एनएच 19 (धर्मा ढाबा) से इंडियन ऑयल सेक्टर 11-12 डिवाइडिंग कोर्ट रोड के सौंदर्यीकरण पर लगभग 15.15 लाख रुपये की लागत आएगी. इसी तरह प्याली चौक से आयशर चौक पर 14.21 लाख रुपये खर्च करने की Planning बनाई गई है.
प्रदूषण स्तर को कम करना मुख्य उद्देश्य
National Highway -19 से लेबर चौक तक (सेक्टर 15, 15ए, सेक्टर 16, 16ए व डिवाइडिंग रोड) की सुंदरता बढ़ाने के लिए 45.28 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके लिए टेंडर लगा दिया गया है. सड़कों के दोनों तरफ पौधे लगाने का उद्देश्य सौंदर्यीकरण के साथ Pollution Level को कम करना है. अक्सर यहाँ का Pollution स्तर बढ़ा रहता है. बागवानी विभाग के FMDA सुभाष यादव ने बताया कि पौधरोपण के लिए सारी तैयारियां शीघ्र ही पूर्ण कर ली जाएगी. सौंदर्यीकरण के लिए Planning कर ली गई है. शहर के Main Roads के दोनों साइड पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए टेंडर लगाया गया है.