रेवाड़ी न्यूज़

रेवाड़ी: खाटूश्याम बाबा मेले के यात्रियों के लिए खुशखबरी, 5 जोड़ी रेलों में 10 डिब्बों की बढ़ोतरी

रेवाड़ी :- प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास में खाटूश्याम बाबा मेले का आयोजन किया जाता है. लोगों में खाटूश्याम बाबा को लेकर काफी आस्था है. इसी आस्था और प्रेम कि वजह से श्रद्धालु खाटूश्याम बाबा के मंदिर दूर- दूर से यात्रा करके आते है. श्रद्धांलुओं की यात्रा सुविधापूर्ण बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने यात्रियों के लिए विशेष रूप से Bus और Train चलाने का निर्णय लिया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

rail

खाटूश्याम बाबा मेले में दूर- दूर से आते है श्रद्धालु

जानकारी के लिए बता दे कि फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को खाटूश्याम बाबा का बड़ा मेला लगता है। इस दिन बर्बरीक ने भगवान श्रीकृष्ण के कहने पर स्नान करके पूजा- अर्चना की और अपने हाथ से अपना शीश काटकर भगवान श्रीकृष्ण को दान कर दिया था, इसलिए तब से लेकर आज तक उनकी याद में यह दिन मनाया जाता है. खाटूश्याम बाबा के दरबार में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए Railway ने 5 जोड़ी Rail सेवाओं में 10 साधारण श्रेणी के डिब्बे में अस्थाई तौर पर Train के डिब्बो की संख्या बढ़ाई है.

ट्रेनो में बढ़ाए जाएंगे साधारण श्रेणी के 2- 2 डिब्बे

उत्तर पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 February से 10 March तक गाड़ी संख्या 19617/19618 मदार- रेवाड़ी- मदार ट्रेन में 2 साधारण श्रेणी के डिब्बो की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए फुलेरा- रेवाड़ी- फुलेरा गाड़ी संख्या 19619/19620 में 18 फरवरी से 10 March तक 2 साधारण श्रेणी के डिब्बो की अस्थाई तौर पर बढ़ोतरी की जाएगी.

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने उठाया कदम

इसी तरह रेवाड़ी- हिसार- रेवाड़ी गाड़ी संख्या 04836/04835 और रेवाड़ी- फुलेरा- रेवाड़ी गाड़ी संख्या 19622/19621 में भी 18 February से 10 March तक साधारण श्रेणी के 2 डिब्बो की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा फुलेरा- जयपुर- फुलेरा गाड़ी संख्या 09730/09729 में भी 2 साधारण डिब्बो की संख्या बढ़ाई जाएगी. Railway प्रत्येक वर्ष यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन के साधारण डिब्बो की संख्या में अस्थाई तौर पर वृद्धि कर देता है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button