Indian Railway: वर्ल्ड फर्स्ट क्लास बनेगा फरीदाबाद जिले का रेलवे स्टेशन, मिलेंगी ये सब हाई टेक सुविधाएं
फरीदाबाद :- यात्रियों को सफर के दौरान सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए रेलवे निरंतर प्रयासरत है. आज के समय में Railway इतनी विकसित हो गई है कि शायद ही कोई ऐसा रूट हो जहां पर ट्रेन का संचालन न किया जा रहा हो. समय के साथ साथ रेलवे का जाल पूरे देश में फैलता जा रहा है. Railway यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने के लिए विभिन्न स्टेशनों को पुनर्विकसित करने में लगा हुआ है. रेलवे द्वारा दी जा रही बेहतरीन सुविधाओं के कारण ही अधिकतर यात्री ट्रेन से सफर करना पसंद करते है.
फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को किया जा रहा पुनर्विकसित
उत्तरी रेलवे के मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय रेलवे यात्रियों के सफर को आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे स्टेशनो को विकसित करने में लगी हुई है. पुनर्विकसित किए जा रहे स्टेशनों पर वेटिंग लाउंज, रिटायरिंग रूम फूड कोर्ट, वेटिंग एरिया जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. फिलहाल रेलवे फरीदाबाद Railway स्टेशन को विकसित करने में लगा हुआ है. इस स्टेशन को पुनर्विकसित करने के लिए लगभग 261.97 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे.
मल्टीलेवल पार्किंग की की जाएगी सुविधा
भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों विकसित किया जा रहा है. स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए Lift एस्केलेटर की सुविधा भी की जाएगी. यात्रियों की गाड़ियों के लिए यहां पर मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा भी की जाएगी ताकि आने वाले लोगों को वाहन खड़ा करने में किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए. सरकार का मानना है कि Railway इतनी ज्यादा विकसित होगी देश भी उतनी ही तेजी से विकास की तरफ बढ़ेगा. साथ ही लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
रेलवे स्टेशन के साथ बनने वाली इमारत को जोड़ा जाएगा कॉरिडोर से
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को टिकट बुकिंग रिजर्वेशन एवं अन्य सेवाओ में यात्रियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क होंगे. इन स्टेशनों पर Waiting एरिया, रिटायरिंग रूम और Food कोर्ट आदि सुविधाएं भी दी जाएंगी. जबकि मल्टीलेवल कार पार्किंग का कार्य किया जा रहा है. यहां पर 250 कार और 350 दोपहिया वाहनों की पार्किंग की जा सकती. रेलवे स्टेशन के साथ बनने वाली बहुमंजिला इमारत को कॉरिडोर के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि यात्रियों को रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी उठानी ना करना पड़े.