टेक्नोलॉजी

Twitter Update: अब Tweet पढ़ने के लिए भी खर्च करने होंगे पैसे, मस्क के इस ऐलान से ट्विटर उपभोक्ताओं में खलबली

नई दिल्ली, Twitter Update :- यदि आप भी ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. शनिवार को कई यूजर्स की तरफ से शिकायतें की जा रही थी कि ट्विटर अच्छे से काम नहीं कर रहा है. जैसे ही यूजर Website को ओपन करते तो उन्हें रिट्रीव ट्वीटस और यू आर रेट लिमिटेड का एरर मैसेज दिखाई दे रहा है. इस प्रकार की यूजर्स की काफी शिकायतें आ रही थी. इसके बाद देर रात एलन मस्क की तरफ से Twitter के इस्तेमाल को सीमित करने की घोषणा कर दी गई.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

twitter musk

ट्विटर यूजर्स को बड़ा झटका 

एलन मस्क की तरफ से ट्वीट करके जानकारी दी गई कि डाटा स्क्रेपिंग और सिस्टम में मैनिपुलेशन से बचने के लिए ही ट्विटर पर अस्थाई रूप से लिमिट लगाने का फैसला लिया गया है. एलन मस्क की तरफ से ट्विटर पर पोस्ट पढ़ने की सीमा भी निर्धारित कर दी गई. इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि अब वेरीफाइड यूजर 1 दिन में केवल 10 हजार Post ही पढ़ पाएंगे. वही अब अनवेरीफाइड यूजर 1000 Post और नए अनवेरीफाइड यूजर केवल रोजाना 500 Post ही Read कर सकते हैं.

एलन मस्क की तरफ से किए गए कई सारे ट्वीट

एलन मस्क की तरफ से जब पहला ट्वीट किया गया था तो इसमें बताया गया था कि वेरीफाइड अकाउंट यूजर्स अब रोजाना सिर्फ 6000 और अनवेरीफाइड यूजर केवल 600 और नए अनवेरीफाइड यूजर सिर्फ 300 पोस्ट ही रीड कर पाएंगे. कुछ देर बाद एक और ट्वीट किया गया जिसमें इस लिमिट को थोड़ा सा बढ़ा दिया गया. उसके बाद फिर एक और Tweet किया गया और उसमें वेरीफाइड यूजर्स के लिए लिमिट 10 हजार, पुराने अनवेरीफाइड यूजर के लिए 1000 और नए अनवेरीफाइड यूजर के लिए 500 Limit निर्धारित कर दी गई.

इन नियमों मे भी किया गया बदलाव 

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को बिना लॉगिन किए हुए ट्वीट देखने वाले लोगों को ट्विटर की तरफ से ब्लॉक कर दिया गया था. मौजूदा समय में जिन लोगों का ट्विटर पर अकाउंट नहीं है या जो लोग बिना टि्वटर में लॉगिन किए ही ट्वीट पढ़ पा रहे थे, अब आगे से ऐसा पॉसिबल नहीं होगा. यदि आप ट्विटर पर ट्वीट पढ़ना चाहते हैं तो आपको लॉगइन करना होगा. एलन मस्क के इस कदम को भी अस्थाई बताया गया था. माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने कैरक्टर लिमिट को भी 25000 कर दिया. साथ ही अब यूजर्स कैरेक्टर के साथ-साथ Image को भी ऐड कर पाएंगे. कंपनी की तरफ से अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल के जरिये इस बारे में जानकारी साझा की गई. वही ज्यादा जानकारी देते हुए बताया गया कि इस फीचर का इस्तेमाल केवल ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान लेने वाले यूज़र ही कर पाएंगे.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button