Guidelines For House On Rent: क्या आप भी किराये पर देते हैं मकान या घर, तो अभी जान ले ये बात नहीं तो खानी पड़ेगी जेल की हवा
नई दिल्ली :- अक्सर जिन लोगों के पास ज्यादा मात्रा में पूंजी होती है वह उस पूंजी का सदुपयोग करके और भी कमाई करना पसंद करते हैं. आमतौर पर आपने देखा होगा कि लोग कई घर बनाकर उन्हें किराए पर चढ़ा देते हैं. ऐसे में अगर आप भी Rent पर घर देते हैं तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसी जरूरी जानकारी लेकर आए हैं जिसके बारे में आपको पता होना अनिवार्य है.
मकान मालिकों को पुलिस में देनी होगी किरायेदारों की जानकारी
आजकल धोखाधड़ी की घटनाएं काफी बढ़ चुकी है. किसी पर भी विश्वास नहीं किया जा सकता. ऐसे में अब मकान मालिकों को अपने किरायेदारों की जानकारी पुलिस में देनी होगी. सभी लोगों को इसके लिए 15 दिनों का वक्त दिया गया है यदि कोई इस समय के दौरान प्रारूप कागजात के साथ Information दर्ज नहीं करवाता तो उसके खिलाफ कार्यवाही भी संभव है. सभी नागरिक किराएदार सत्यापन फॉर्म को अपने किसी भी नजदीकी थाने अथवा चौकी से ले पाएंगे और उन्हें इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा.
Online माध्यम से भी ले सकते है किरायेदार सत्यापन फार्म
किराएदार सत्यापन फॉर्म को आप ऑनलाइन माध्यम से भी ले सकते हैं. इसके लिए अलग से लिंक http://mahasamundpolice.gov.in citizen/login.html भी उपलब्ध करवाया गया है जिसके जरिए आप किरायेदार सत्यापन फार्म Download कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) धर्मेंद्र सिंह ने यह जानकारी साझा करते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जमा करने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि अगर 15 July तक किराएदारों की जानकारी थाने में नहीं आई तो मकान मालिकों पर कार्रवाई होगी.
अपराधिक मामलों को रोकने में होगी सहायता
इसके अलावा, यदि मकान मालिक किराएदार की जानकारी छिपाने की कोशिश करता है अथवा समय पर Document जमा नहीं करवाता है तो उन पर भी कार्यवाही की जाएगी. ऐसे मकान मालिकों को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. पहले भी जो लोग अन्य जिलों या दूसरे राज्यों से यहां आकर किराएदार के रूप में रह रहे है उनकी जाँच के लिए थाना महासमुंद क्षेत्र में हाउसिंग कॉलोनी और नयापारा क्षेत्र में Checking अभियान चलाया जा चुका है. इसके तहत, सभी मकान मालिकों को अनिवार्य रूप से किराएदारों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में थानों में जमा करवानी होगी. मकान मालिक की इस सावधानी तथा जागरूकता से न सिर्फ उनका घर या शहर, बल्कि पूरे District की सुरक्षा होगी तथा अपराधों को रोकने में भी मदद मिलेगी.