LPG Price: सुबह- सुबह आम जनता को तगड़ा झटका, चार महीने बाद इतने रूपए महंगा हुआ LPG सिलेंडर
नई दिल्ली :- जैसा कि आपको पता है कि तेल कंपनियों की तरफ से एक निश्चित समय अंतराल पर गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है. तेल कंपनियों की तरफ से 1 जून को Commercial Gas Cylinder की कीमत मे 83 रूपये की कमी की गई थी, जिससे आम आदमियों को काफी फायदा हुआ था. अब तेल कंपनियों ने एक बार फिर से आम आदमी को बड़ा झटका दिया है. आज से तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ा दी है.
7 रूपये महंगा हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर
अबकी बार Oil Marketing कंपनियों की तरफ से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रूपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई है. वैसे तो हर बार 1 तारीख को ही गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है, परंतु अबकी बार यह बदलाव 1 तारीख को ना होकर 4 तारीख को हुआ है. कीमतों में वृद्धि के बाद अब 19 किलो वाला कमर्शियल LPG सिलेंडर देश की राजधानी दिल्ली में 1773 रुपए की बजाय 1780 रुपए में मिलेगा. अब आपको कमर्शियल गैस सिलेंडर खरीदने के लिए पहले से 7 रूपये ज्यादा का भुगतान करना होगा.
पिछले 4 महीनों से कीमतों में हो रही थी कमी
अभी तक इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर बढ़ी हुई कीमतों के बारे में जानकारी साझा नहीं की गई है, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कीमतों में बदलाव को लेकर उपभोक्ताओं को Update कर दिया जाएगा. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की बात की जाए, तो दिल्ली में उसकी कीमत 1103 रूपये ही बनी हुई है, इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. Oil मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से पिछले 4 महीनों से लगातार गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की जा रही है जिससे उपभोक्ता भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. आज कीमतों में तेजी से उपभोक्ताओं को थोड़ी परेशानी हो सकती है.
अब कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए करना होगा इतने रुपए का भुगतान
बता दे कि 1 मार्च 2023 को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2119.50 रूपये थी, उसके बाद अप्रैल में इसकी कीमतों में कमी की गई. फिर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2028 रूपये हो गई. मई और जून महीने में भी गिरावट जारी रही, अब सिलेंडर के दाम 1780 रूपये पर आ गए हैं. पिछले 4 महीनों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 300 रूपये से ज्यादा की कमी दर्ज की गई है.