Haryana News: अब हरियाणा में रात में भी रोशन रहेंगे ढाबे, 24 घंटे रेस्टोरेंट खोलने को लेकर आदेश जारी
चंडीगढ़ :- मंगलवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. हरियाणा में रेस्टोरेंट खुलने का समय सुबह से लेकर शाम तक का होता है, Night के समय रेस्टोरेंट खोलने पर पाबंदी लगाई गई है. लेकिन अब रात के समय में भी रेस्टोरेंट खोले जा सकते है. डिप्टी सीएम ने रात के समय रेस्टोरेंट खोलने पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है. इस बैठक में श्रम एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री अनूप धानक भी मौजूद रहे.
पिछले काफी लंबे समय से रेस्टोरेंट मालिक कर रहे थे मांग
पिछले काफी लंबे समय से प्रदेशभर के रेस्टोरेंट की यूनियन के पदाधिकारी रेस्टोरेंट को 24 घंटे खोलने की मांग कर रहे थे. अपनी इस मांग को लेकर उन्होंने डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला से भी मुलाकात की थी. रेस्टोरेंट्स यूनियन की मांग को ध्यान में रखते हुए डिप्टी CM ने विभिन्न विभागों की बैठक बुलाई और बैठक में इस विषय से संबंधित विचार- विमर्श किया गया. बैठक के दौरान ही डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रेस्टोरेंट्स को 24 घंटे खुले रहने की अनुमति दी.
नागरिकों की सुविधा को देखते हुए लिया फैसला
रेस्टोरेंट मालिकों का कहना था कि वे अपने रेस्टोरेंट को 24 घंटे खुला रखना चाहते हैं ताकि लोगों को जरूरत अनुसार किसी भी समय खाने का सामान पहुंचाया जा सके. इस पर दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रह सकते हैं. भविष्य में रात के समय रेस्टोरेंट खोलने पर कोई पाबंदी नहीं होगी. रेस्टोरेंट मालिक जब तक चाहे तब तक रेस्टोरेंट्स को खुला रख सकते है.
नियम और शर्तों का करना होगा पालन
डिप्टी सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि रेस्टोरेंट मालिक रेस्टोरेंट को 24 घंटो तक तभी खुला रख सकते हैं जब वें श्रम विभाग में पंजीकरण (धारा 9 और 10 पंजाब दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम 1958) में दिए गए नियमों और शर्तों का पालन करेंगे. इसके अलावा यदि किसी रेस्टोरेंट मालिक को यह लग रहा है कि कोई उनको बेवजह परेशान कर रहा है तो वे MSME की मेल आईडी [email protected] पर जाकर ईमेल भेजकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.