Haryana News: हरियाणा में बनेगी विश्व की सबसे बड़ी जंगल सफारी, विकसित करने के लिए दिल्ली में मंथन
नई दिल्ली :- 5 July को हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में अरावली क्षेत्र में विकसित किए जाने वाले सफारी पार्क को लेकर नई दिल्ली में समीक्षा बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में अरावली सफारी पार्क को विकसित करने के संबंध में विचार विमर्श किया गया. यह जंगल सफारी Park गुरुग्राम और नूँह जिले के अरावली क्षेत्र में 10,000 एकड़ पर विकसित किया जाएगा. हरियाणा सरकार प्रदेश के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, समय- समय पर सरकार विकास से संबंधित नए- नए Project पर कार्य कर रही है. राज्य में विकसित किया जाने वाला यह जंगल सफारी Park दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क होगा.
तीन चरणों में किया जाएगा सफारी पार्क का कार्य पूरा
समीक्षा बैठक के दौरान CM मनोहर लाल ने बताया कि गुरुग्राम और नूँह जिले में स्थापित किए जाने वाले सफारी पार्क से जहां अरावली पर्वत श्रृंखला को संरक्षित करने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ गुरुग्राम और नूँह जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. CM ने सभी संबंधित विभागों को 7 दिन के अंदर- अंदर सभी औपचारिकताएं पूरी करने के आदेश दिए हैं. यह सफारी पार्क तीन Steps में पूरा किया जाएगा. पहले चरण को पूरा करने में 2 वर्ष का समय लगेगा, इसके बाद एक- एक करके शेष 2 चरणों का कार्य पूरा किया जाएगा.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
इसके अलावा CM मनोहर लाल ने बताया कि जब इस जंगल सफारी पार्क का निर्माण हो जाएगा तो यहां पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जिससे लोगों के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जैव विविधता पार्क अवधारणा के अनुरूप एक सफारी पार्क विकसित करने की प्रक्रिया को पूरा करने और डिजाइन परामर्श सेवाएं प्रदान करने के लिए दो चरण की निविदा प्रक्रिया बनाई गई हैं. इस कार्य के लिए अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाली 2 कंपनियों को चयनित किया गया है. बुधवार को एक कंपनी ने इस Park को लेकर Presentations दी थी. इसके अलावा CM ने बैठक में रखीगढ़ी में म्यूजियम बनाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया.
राखीगढ़ी में मनाया जाएगा म्यूजियम
CM ने जानकारी देते हुए बताया कि राखीगढ़ी में म्यूज़ियम बनाने के लिए हरियाणा सरकार और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग मिलकर कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने साइट संग्रहालय और राखीगढ़ी के अंदर पर्यटन के बुनियादी ढांचे को विकसित करने की योजना का प्रस्ताव तैयार किया है. 15 जुलाई तक PMC नियुक्त करने के लिए टेंडर रहेगा जबकि 15 August तक इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने सभी संबंधित विभागों को दिसंबर महीने तक संग्रहालय का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं.