Vi Recharge Plan: Vi ने ग्राहकों को दिया 220 वॉल्ट का झटका, 99 रूपये वाले प्लान के लिए अब देने होंगे इतने पैसे
गैजेट डेस्क, Vi Recharge Plan:- आज के समय में सबसे अधिक डिजिटल माध्यमों का प्रयोग किया जा रहा है. महंगाई के इस दौर में लोगों के लिए महंगे रिचार्ज प्लान खरीदना काफी मुश्किल हो रहा है, इसलिए Users सस्ते और किफायती प्लांस ढूंढते रहते हैं. जहां वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने यूजर्स को हमेशा से ही सस्ते और बेहतरीन Plan Offer करती आई है. वही Vi ने अबकी बार ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने अपने सबसे सस्ते एंट्री लेवल प्लान की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है. अब दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी Vi ने अपने एंट्री लेवल प्लान की कीमत बढ़ा दी है.
Vi ने दिया यूजर्स को झटका
Vi हमेशा से अपने यूजर्स को सस्ते प्लान ऑफर करती रही है. परंतु अबकी बार Vi ने अपने सस्ते एंट्री लेवल प्लान की कीमत बढ़ा दी है. अब Vi ने Entry लेवल प्लान 99 रूपये की कीमत बढ़ाकर 179 रुपए कर दी है. 99 रूपये का यह रिचार्ज प्लान 28 दिन की वैधता के साथ मिलता था. इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान में Users को 99 रूपये का टॉकटाइम और 200 MB डाटा मिलता था. अब वोडाफोन आइडिया के एंट्री लेवल प्लान की कीमत 179 कर दी गई है.
28 दिन की वैधता के साथ ही मिलता है यह ऑफर
179 रुपए का यह रिचार्ज प्लान 28 दिन की वैधता के साथ मिलता है इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड टॉकटाइम और 200 MB डाटा मिलता है. वही कंपनी के 99 रूपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन से घटाकर 15 दिन की कर दी गई है. गोल्डमैन शेक्स विश्लेषक ने एक रिपोर्ट जारी कर संभावना जताते हुए कहा कि Vi अन्य टेलीकॉम सर्किलो के लिए टैरिफ बढ़ोतरी को तब तक रोक देगा, जब तक कि नए Jio भारत फोन के प्रभाव का आकलन नहीं हो जाता.
कम्पनी ने शुरू किए दो नए प्लान
भारती एयरटेल ने नवंबर 2022 में इसी तरह से टैरिफ में बढ़ोतरी की थी जिसकी शुरुआत से दो सर्कल प्रभावित हुए यह बढ़ोतरी अब 22 सर्कलो तक बढ़ा दी गई है. Vi ने दो नए रिचार्ज प्लान सुपर आवर और सुपर डे के नाम से यूजर्स के सामने पेश किए हैं. सुपर पावर पैक 24 रूपये में 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड डाटा देता है. जबकि सुपर डे पैक 49 रूपये में 6 जीबी डाटा का लाभ देता है. जोकि 24 घंटे के लिए वैध होगा. दोनों प्लान Users के लिए काफी बेहतरीन रहने वाले हैं.