Haryana BPL Card News: जुलाई माह में हरियाणावासियो को बड़ा झटका, सरकार ने काटे 1.37 लाख BPL राशन कार्ड
चंडीगढ़, Haryana BPL Card News :- महीने की शुरुआत में ही प्रदेश सरकार की तरफ से हरियाणा वासियों को एक बड़ा झटका दिया गया है. यदि आप भी राशन कार्ड धारक है तो आज की यह खबर सुनकर आप काफी दुखी होने वाले है. जैसा कि आपको पता है कि प्रदेश में लोगों के राशन कार्ड को परिवार पहचान पत्र से लिंक कर दिया गया है. इसी वजह से कई लोगों के राशन कार्ड भी कट गए. बता दें कि परिवार पहचान पत्र में जिनकी सालाना Income 1 लाख 80 हजार रूपये से कम होती है, तो उनका राशन कार्ड बन जाता है और जिनकी आय 1 लाख 80 हजार से ज्यादा होती है उनका राशन कार्ड कट जाता है.
BPL कार्ड धारकों को बड़ा झटका
जुलाई महीने में भी प्रदेश में लगभग 1.37 लाख लोगों के राशन कार्ड काट दिए गए. इसे राशन कार्ड धारक काफी दुखी हैं. जिन लोगों के Ration Card काटे गए हैं, उनमें से एएवाई कार्ड धारकों की संख्या 21 हजार 020 और बीपीएल कार्ड धारकों की संख्या 1 लाख 16 हजार 449 है. हरियाणा के Panipat जिले में भी 5 हजार से ज्यादा लोगों के राशन कार्ड काट दिए गए. जिन लोगों के राशन कार्ड काटे गए हैं, वे अब विभागीय कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हो गए हैं.
अब खाद्य एवं आपूर्ति विभाग नहीं बनाएगा राशन कार्ड
बता दें कि कार्डो के कटने व जुड़ने का काम अब खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की बजाय नागरिक संसाधन सूचना विभाग के जरिए होता है. जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आदित्य कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार पहचान पत्र से Link के बाद राशन कार्ड बनाने और काटने का काम क्रीड के द्वारा किया जाता है. जिन लोगों की सालाना आय 1 लाख 80 हजार रूपये से कम होती है, उनका आसानी से राशन कार्ड बन जाता है और जिन लोगों की आय इससे ज्यादा होती है उनका Ration Card नहीं बनता.