Gold Price Today: सर्राफा बाजार में औंधे मुँह गिरे सोने- चांदी के दाम, जाने क्या है आज के ताजा रेट
नई दिल्ली, Gold Price Today :- यदि आप भी इन दिनों सोना और चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. आज Gold और Silver की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त 2023 में डिलीवरी वाले सोने में 0.01% यानि 7 रूपये की कमी दर्ज की गई है. अब 10 ग्राम सोने की कीमत 58,466 रूपये है, वही पिछले सत्र में August कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने की कीमत 58,473 रूपये प्रति 10 ग्राम थी.
सोने और चांदी की कीमतों में आई कमी
इसी प्रकार October महीने में डिलीवरी होने वाले गोल्ड के Rate में भी कमी दर्ज की गई है. इस गोल्ड की कीमतों में 76 रूपये की कमी दर्ज की गई है, इससे पहले बुधवार को अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 58,857 रुपए प्रति 10 ग्राम था. इसके विपरीत, यदि चांदी की बात की जाए तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी में 98 रूपये की गिरावट आई है. चांदी 71,259 रूपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है.
ग्लोबल मार्केट में भी कम हुई सोने की कीमतें
इसी प्रकार December 2023 में डिलीवरी होने वाली चांदी की कीमतों में भी 117 रूपये की गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले बुधवार को दिसंबर महीने में कॉन्ट्रैक्ट होने वाली चांदी की कीमतें 72,747 रूपये प्रति किलोग्राम थी. ग्लोबल मार्केट में 2023 में डिलीवर होने वाले सोने की कीमतों में 0.6% की गिरावट दर्ज की गई है. स्पॉट मार्केट में गोल्ड में 0.27% की तेजी देखी गई है.