Haryana Pension News: पेंशन को लेकर मनोहर सरकार का बड़ा फैसला, अब कुवारों के साथ बिना पत्नी वालो को भी मिलेगी पेंशन
चंडीगढ़, Haryana Pension News :- आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से कई अहम घोषणाएं की गई. जैसा कि आपको पता है कि Haryana Government की तरफ से विधवा महिला व बुजुर्गों को पेंशन दी जाती है. अब इसी दिशा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से बड़ी घोषणा की गई है. इसके तहत राज्य में 45 से 60 साल तक की उम्र वाले अविवाहित महिला व पुरुष दोनों को 2750 रूपये मासिक Pension दी जाएगी.
अब कुंवारों को भी पेंशन देगी हरियाणा सरकार
बता दें कि CM मनोहर लाल खट्टर की इस घोषणा का लाभ केवल 1 लाख 80 हजार रूपये से कम वार्षिक आय वाले लोगों को ही मिलेगा. प्रदेश सरकार की तरफ से 40 से 60 साल तक के 3 लाख रूपये वार्षिक आय वाले विधुर को भी पेंशन दी जाएगी. हरियाणा सरकार की तरफ से 45 से 60 साल के कुंवारों को Pension देने का ऐलान किया गया है.
विधुर लोगों को भी मिलेगा पेंशन का लाभ
अब सरकार की तरफ से उन पुरुषों को भी पेंशन दी जाएगी, जिनकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है और वह विधुर हो गए हैं. हरियाणा में ऐसे 5000 लोग हैं जिन्हें इसका लाभ मिलने वाला है. हरियाणा में 71000 ऐसे लोग हैं जिनकी आय 180000 तक है और वह 40 से 60 साल की आयु के दायरे में आते हैं. उन्हें भी प्रदेश सरकार की तरफ से पेंशन दी जाएगी. प्रदेश सरकार के इस फैसले से सरकार पर हर महीने 20 करोड़ रूपये का अतिरिक्त खर्च बढ़ेगा.