गैजेट

Jio Recharge Plan: Burger की कीमत से भी सस्ता है Jio का ये मस्त प्लान, बस 61 रूपये में दनादन चलेगा इंटरनेट

गैजेट डेस्क :- समय के साथ- साथ नेटवर्किंग का प्रयोग बढ़ता जा रहा है. वही नेटवर्किंग का जाल आज पूरे देश में फैल चुका है. आज देश की लगभग आधे से ज्यादा जनसंख्या डिजिटल साधनों का प्रयोग कर रही हैं. वहीं विभिन्न टेलीकॉम कंपनियां भी Users को कम कीमत पर अधिक से अधिक Data उपलब्ध करवाने की कोशिश में लगी रहती हैं. टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस Jio अपने यूजर्स को कम कीमत पर डाटा ऑफर कर रही है. रिलायंस Jio मात्र 61 रूपये खर्च करने पर आपको 10GB डाटा दे रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

jio

61 रुपये में कंपनी दे रही बम्पर  डाटा 

कंपनी द्वारा दिए जा रहे डाटा बूस्टर पैक में से एक प्लान ऐसा भी है जिसकी अब डेटा सीमा बढ़ा दी गई है. रिलायंस जियो अपने यूजर्स को 61 रुपए के डाटा प्लान पर 10GB डाटा प्रयोग करने की सुविधा दे रही है. आरंभ में इस रिचार्ज पर 6GB डाटा मिलता था जिसे कंपनी ने बढ़ाकर अब 10GB कर दिया है. अब Users मात्र 61 रुपए के रिचार्ज पर 10GB डाटा का लुत्फ़ उठा सकते है. यह Recharge प्लान यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद रहना वाला है.

डाटा बूस्टर पैक में कंपनी दे रही पांच अलग- अलग प्लान

जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी द्वारा दिए जा रहे 61 रूपये वाले प्लान सहित कंपनी पांच अलग- अलग डाटा बूस्टर पैक भी उपलब्ध करवाती है. रिलायंस Jio द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 15 रूपये वाले पैक में 1GB डाटा, 25 रूपये वाले Pack में 2GB डाटा, 61 रुपये वाले Pack में 10GB डाटा, 121 रूपये वाले पैक में 12GB डाटा और 222 रूपये वाले पैक में 50GB डाटा मिल रहा है. इन पांचों Pack में से आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी प्लान खरीद सकते है, और Data का लुत्फ़ उठा सकते है.

ग्राहकों की सुविधा के लिए बनाई गई MyJio ऐप  

रिलायंस जियो समय समय पर यूजर्स के लिए नए नए Offers लाती रहती है. जियो ने ग्राहकों की सुविधा के लिए MyJio ऐप निकली हुई है. इसके प्रयोग से यूजर्स घर बैठे रिचार्ज कर सकते है. हाल ही में कंपनी ने MyJio ऐप का प्रयोग करने वाले यूजर्स को 1GB डाटा निशुल्क देना शुरू किया है. MyJio ऐप का प्रयोग यूजर्स एंड्रॉयड और आईफोन दोनों Phone में कर सकते हैं. इस App के जरिए आप रिचार्ज, बैंकिंग, न्यूज़ फीड, म्यूजिक जैसी सेवाओं का भी लाभ ले सकते हैं. MyJio ऐप Users को विभिन्न रिचार्ज प्लान की भी जानकारी देता है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button