MS Dhoni Birthday: 42 साल के हुए क्रिकेट के सुपर स्टार धोनी, 1000 करोड़ से ज्यादा सम्पति के मालिक है ‘रांची के राजकुमार’
स्पोर्ट्स डेस्क, MS Dhoni Birthday :- यदि आप भी क्रिकेट के दीवाने हैं तो हो ही नहीं सकता कि आप भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ना जानते हो. महेंद्र सिंह धोनी पहले ऐसे कप्तान थे जिन्होंने सभी आईसीसी टूर्नामेंट Team India को जीतवाए. आज भारत के महान कप्तान MS Dhoni 42 साल के हो गए हैं. महेंद्र सिंह धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची में हुआ था. आज उनका 42 वा जन्मदिन है. महेंद्र सिंह धोनी को यारों का यार भी कहा जाता है. साल 2020 में जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, तो उनके फैंस काफी दुखी हो गए थे.
क्रिकेट के साथ-साथ धोनी को है लग्जरी बाइक्स का शौक
धोनी अभी आईपीएल खेल रहे हैं, इनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स अबकी बार की विजेता भी बनी. भारत को T20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाने वाले कप्तान धोनी ना केवल क्रिकेट के मैदान में ही हीरो है, बल्कि मैदान के बाहर भी उनका अलग ही जलवा है. Dhoni को क्रिकेट के अलावा, बाइक्स का भी काफी शौक है. उनके पास बाइक्स का एक शानदार कलेक्शन है. उनके इस कलेक्शन में एक से एक शानदार बाइक है. अक्सर आपने सोशल मीडिया पर धोनी के बाइक चलाने वाले वीडियो भी देखे होंगे. अब महेंद्र सिंह धोनी ने खुद की एक प्रोडक्शन कंपनी भी शुरू कर ली है जिसका नाम धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड रखा गया है.
कंपनियों में निवेश करके भी करते हैं मोटी कमाई
धोनी हर साल करीब 50 करोड़ रूपये की कमाई कर लेते हैं. उन्होंने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास क्यों न ले लिया हो, परंतु वह अभी भी आईपीएल खेलते हैं. महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट के साथ- साथ बिजनेस की भी काफी अच्छी समझ है. बल्ले से रन और पैसे बरसने के साथ-साथ उन्होंने कई कंपनियों में निवेश करके भी मोटी कमाई की है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 12 करोड़ रूपये फीस लेते हैं, इस प्रकार 16 सीजन में उन्होंने आईपीएल से ही 178 करोड रुपए की कमाई कर ली है.
उनके जिगरी दोस्त सोशल मीडिया पर दे रहे हैं बधाईया
Dhoni की संपत्ति की बात की जाए तो वह 1040 करोड़ की संपत्ति के मालिक है. इनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में होती है. इनके जिगरी दोस्त कहे जाने वाले सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा ने भी अपने सोशल मीडिया से धोनी को जन्मदिन की बधाई दी. इनके अलावा भी कई पूर्व क्रिकेटर धोनी को जन्मदिन की बधाइयां देने में लगे हुए हैं.