ऑटोमोबाइल

MS Dhoni ने खरीदी TVS की बेहद सस्ती बाइक, कीमत केवल 1.5 लाख से भी कम

नई दिल्ली :– भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी महंगी कारों के काफी शौकीन है. उनके कलेक्शन में कई शानदार और Popular बाइक्स भी शामिल है. हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक नई Bike खरीदी है. महेंद्र सिंह धोनी ने जो नई बाइक खरीदी है, वह न तो ज्यादा महंगी है, ना ही लग्जरी है. MS Dhoni ने नई टीवीएस रोनीन ली है. भारत में इस बाइक को पिछले साल लांच किया गया था, इस मोटरसाइकिल की कीमत 1 लाख 49 हजार रूपये है. यह बाइक अब तक की महेंद्र सिंह धोनी की खरीदी गई बाइक में सबसे सस्ती हो सकती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

dhoni bike

MS धोनी ने खरीदी TVS की यह शानदार Bike 

हाल ही में Dhoni को अपाचे RR 310 की सवारी करते हुए भी देखा गया था. कंपनी ने अपने Instagram हैंडल पर बाइक के साथ महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर को Post किया है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि टीवीएस मोटर कंपनी के बिजनेस हेड विमल सुंबली उन्हें चाबी थमा रहे हैं. नई टीवीएस रोनिन के अलावा एमएस धोनी के पास हार्ले डेविडसन फैट बॉय, कावासाकी निंजा h2 और कावासाकी निंजा जेडएक्स 14r जैसी बाइक्स भी है. बता दे कि टीवीएस रोनिन तीन वैरीअंट में आती है, वहीं इस बाइक के डिजाइन की बात की जाए तो इसमें एलईडी लैंप, T-शेप वाला डीआरएल और एलईडी टर्न सिग्नल मिलते हैं.

ये है शानदार फीचर्स 

इसके अलावा टियर ड्रॉप शेप वाला फ्यूल टैंक, गोल्डन कलर के upside-down फ्रंट फोकर्स, ब्लैकआउट इंजन और स्लिम सीट डिजाइन दी गई है. इस Bike के फीचर्स की बात की जाए,  तो इसमें ब्लूटूथ- इनेबल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न बाय टर्न नेविगेशन दिया गया है. इस बाइक में 225.9 CC फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 20 hp पावर और 20 एमएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TVS Ronin (@tvsronin)

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button