HBSE News: हरियाणा बॉर्ड का छात्रों को बड़ा तोहफा, अब रिजल्ट के हाथों- हाथ डाउनलोड कर सकेंगे डिटेल मार्कशीट
चंडीगढ़ :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम जारी किया जा चुका है. परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद से ही विद्यार्थी Detailed मार्कशीट आने का इंतजार कर रहे हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) भिवानी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब विद्यार्थियों को Detailed मार्कशीट के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मार्च 2023 सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओ का परिणाम HBSE डिजिलॉकर पर उपलब्ध करवा दिया है.
Detailed रिजल्ट के लिए नहीं करना पडेगा इंतजार
डिटेल्ड रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों को अबसे इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि HBSE ने दोनों कक्षाओं का रिजल्ट डिजिलॉकर पर डलवा दिया है. अभी विद्यार्थी अपना Detailed मार्कशीट कहीं से भी निकाल सकते हैं. विद्यार्थियों को मार्कशीट निकालने के लिए केवल आधार Card और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी. अपने आधार कार्ड या मोबाइल नंबर को साइन इन या साइन अप करके डिटेल्ड Result डाउनलोड कर सकते हैं.
डिजिलॉकर से डाउनलोड करें अपने डिटेल्ड मार्कशीट
विद्यार्थियों को डिटेल रिजल्ट प्राप्त करने के लिए पहले विद्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे, परंतु अब विद्यार्थियों को पहले की तरह विद्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अब आप Online तरीके से भी अपनी डिटेल्ड मार्कशीट निकलवा सकते हैं. जैसे ही सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी कक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों का डिटेल्ड Result बनकर तैयार हो जाता है वैसे ही Board द्वारा उसे डीजिलॉकर पर डाल दिया जाता है.
सभी संस्थाओं में वैध होंगे दस्तावेज
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. केपी यादव ने जानकारी देते हुए बताया वर्ष 2017 की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा से लेकर अब तक का सारा डाटा DG लॉकर पर डाला हुआ है. विभिन्न विभागों और संस्थाओं में नौकरी ढूंढ रहे विद्यार्थी डिजिलॉकर से Download किए गए डिटेल्ड Marksheet को भी दिखा सकते है. डिजिलॉकर से डाउनलोड की गई मार्कशीट किसी भी संस्थान और विभाग में मान्य होंगी. डिजिलॉकर से प्राप्त सभी आवश्यक दस्तावेज इंडियन आईटी एक्ट के तहत वैध होंगे.