Women T20 World Cup: इंग्लैंड ने भारत को 11 रनों से हराया, 20 February को आयरलैंड से होगा अगला मुकाबला
नई दिल्ली, Cricket Special :- विमेंस T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप टू में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने Toss जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की Team ने 20 Over में 7 Wicket गंवाकर 151 रन बनाए. टीम इंडिया को जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य दिया गया. विमेंस भारतीय टीम 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर महज 140 Run ही बना सकी. जिस वजह से इस Match में उसे 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि यह टूर्नामेंट इतिहास में इंग्लैंड की भारत पर छठी जीत है.
टी-20 मुकाबले में भारत की 11 रनों से हार
भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड पर एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई है. भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 52 और रिचा ने 47 रनों की पारी खेली, परंतु वह Team India को जीत नहीं दिला पाई. पहली पारी में इंग्लैंड के लिए नेटली सीवर ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. उन्होंने दूसरी पारी में एक कैच और 1 रन Out भी किया. उनके इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें Player of the Match का Award दिया गया. एमी जोन्स ने 40 और कप्तान हीथर नाईट ने 28 रनों की पारी खेली जिस वजह से इंग्लैंड की Team 151 रनों के Target तक पहुंचपाई.
प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड की टीम टॉप पर
भारत के लिए रेणुका सिंह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए.152 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, शेफाली वर्मा चौथे ओवर में ही Out हो गई. उनके बाद मंधाना ने जेमिमा के साथ पारी संभाली, परंतु दसवें ओवर में जेमिमा भी आउट हो गई. उसके बाद अगले ओवर में ही हरमनप्रीत कौर भी आउट हो गई. भारतीय टीम को हराकर इंग्लैंड ने ग्रुप टू के पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को काफी मजबूत कर लिया है. Team तीन मैच में से तीन जीत के साथ 6 पॉइंट लेकर पहले स्थान पर है. दो जीत और एक हार के साथ भारत दूसरे स्थान पर है. टीम इंडिया का अखरी मुकाबला आयरलैंड से 20 फरवरी को होगा, अगर टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत जाती है, तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेगी