SBI बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर बिल्कुल मुफ्त देता है ये खास सेवा, जानने के बाद हो जायेंगे खुश
नई दिल्ली, SBI :- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत का जाना माना सरकारी बैंक है. इसे देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में गिना जाता है. आज लगभग पूरे देश में SBI की ब्रांच खुली हुई है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपको कई Type के अकाउंट खुलवाने के Options देती हैं. सभी Type’s के अकाउंट में ग्राहकों को अलग- अलग तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. आपको जिस भी Type का अकाउंट पसंद आए उसी टाइप का अकाउंट खुलवा सकते हैं.
SBI ग्राहकों को देती है खुलवाने के कई ऑप्शन
SBI ग्राहकों को कई तरह के Account खुलवाने के Option देती है सभी अकाउंट में अलग- अलग Service’s दी जाती हैं. SBI ग्राहकों को तीन तरह के Saving अकाउंट खुलवाने की सुविधा देती है. सेविंग अकाउंट खोलने के लिए Bank द्वारा आपसे किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाता. इसके अलावा सेविंग अकाउंट खुलवाने पर Bank के द्वारा ग्राहकों को कई तरह की सर्विसेज निशुल्क दी जाती है. यदि आप भी खाता खुलवाने की सोच रहे हैं तो SBI बैंक में खाता खुलवाना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.
सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए KYC की आवश्यकता नहीं
SBI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कम पैसे जमा कराने वाले और कम आय वाले ग्राहकों के लिए KYC के माध्यम से बेसिक सेविंग अकाउंट खुलवाना काफी फायदेमंद रहेगा. इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर बैंकों में पैसे जमा करने की ना तो कोई अधिकतम सीमा होती है और ना ही कोई न्यूनतम सीमा होती है. इसमें ग्राहक को एक बेसिक रुपये ATM कम डेबिट कार्ड मिलता है जबकि इसमें चैकबुक की सुविधा नहीं मिलती. इस खाते को खुलवाने के लिए KYC की आवश्यकता नहीं होती. जबकि आप इसे KYC डॉक्यूमेंट देकर बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट में परिवर्तित सकते हैं.
फाइनेंसियल ईयर पर मिलते हैं 10 चेक मुफ्त
बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट में आप अधिकतम 50,000 रूपये तक की राशि रख सकते हैं. SBI के बचत खाते पर आपको एक फाइनेंशियल ईयर में 10 चैक मुफ्त मिलते हैं, इसके बाद 10 चेक की कीमत 40 रूपये प्लस GST और 25 चेक बुक की कीमत 75 रूपये प्लस GST देना होता है. इस खाते में अधिकतम बैलेंस जमा करने की कोई सीमा नहीं. SBI का यह खाता आपको मोबाइल बैंकिंग, SMS Alert, योनो, स्टेट बैंक एनीव्हेयर, एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल सुविधा, इंटरनेट जैसी सुविधाएं देता हैं.